2 साल की बच्ची निगल गई 3 सुई, डॉक्टरों ने टीम ने एंडोस्कोपी प्रोसीजर कर पेट की आहार नली से निकाला बाहर

0
35

इस्पात टाइम्स/रायगढ़। रायगढ़ जिले में सोमवार को 2 साल की बच्ची ने सुई धागे वाली तीन सुइयां निगल ली थी। जिसके बाद उसके माता-पिता उसे शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां एक्स-रे के बाद डॉ मनोज गोयल और उनकी पांच सदस्यीय टीम ने 20 नवंबर को बच्ची की एंडोस्कोपी प्रोसीजर कर तीनों सुइयों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। 13 नवंबर को 2 साल की बच्ची ने सुई धागे वाली तीन सुइयां निगल ली थी। बच्ची को उसके माता पिता द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल लाया गया। एक्सरे कराने के बाद कन्फर्म किया गया कि वाकई बच्ची ने तीन तीन सुइयां निगल ली है। तीनों सुई की पोजिशन को पेट में देखा गया था। फिर डॉ. मनोज गोयल एवं टीम द्वारा बच्ची को एंडोस्कोपी प्रोसीजर के लिए लिया गया और तीनों सुइयों को सफलतापूर्वक निकाला गया। बच्ची को दो दिन हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखने के पश्चात स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। एंडोस्कोपी एक एडवांस पद्धति है जिसके द्वारा बिना किसी चीर फाड़ के फॉरेन बॉडी को पेट की आहार नली से निकाला जा सकता है। डॉ. मनोज गोयल ने पहले भी ऐसे अन्य जटिल केसेज किए है और अनेको की जान बचाई है। डॉ. मनोज गोयल ऐसे जटिल केसेज को रात के इमरजेंसी में भी महानगर की तरफ पलायन नहीं करना पड़ता और बहुत ही कम खर्चे में उनका ईलाज हो जाता है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here