CG News : मौत के गम में डूबा था परिवार…तभी घर में घुस आया जहरीला सांप…मची अफरा-तफरी..सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू.

0
93

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद घर में मातम के बीच जहरीले अहिराज सांप के आने से परिवार के साथ-साथ मेहमानों में भी हड़कंप मच गया. सांप की वजह से पूरा परिवार डर गया. तुरंत सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया। जिसके बाद सांप को रेस्क्यू किया गया और परिवार वालों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के मुताबिक, कोरबा के बालको थाना अंतर्गत बेलगिरी कॉलोनी में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब गम में डूबे एक परिवार के घर में जहरीला अहिराज सांप घुस गया. घर में पहले से ही कई मेहमान मौजूद थे और जब उनकी नजर सांप पर पड़ी तो वे डर गए. आनन-फ़ानन में सपेरों को बुलाया गया।























24 घंटे पहले सड़क हादसे में मौत

सूचना मिलते ही सर्पमित्र बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचे और सांप को बचाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. आपको बता दें कि जिस घर में सांप घुसा था उस घर के युवक प्रदीप मसीह की 24 घंटे पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे में सांप की मौजूदगी से परिवार की परेशानी और बढ़ गई थी.

जैसे ही सांप का रेस्क्यू कार्य पूरा हुआ तो परिवार के सदस्यों ने रोते हुए घटना के बारे में बताया, जिस पर सर्प मित्रों ने परिवार के सदस्यों को साहसी बनने के लिए कहा। सर्पमित्र ने परिजनों द्वारा दिये गये दान को यह कहकर अस्वीकार कर दिया कि यह उनका कर्तव्य है।

 

 

 

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here