Gold Silver Rate: शादी के सीजन की शुरुआत के साथ ही बढ़े सोने- चांदी के भाव…जानें ताजा रेट

0
154

Gold Silver Price on 23 November 2023: गुरुवार को वायदा बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमत में इजाफा (Gold Silver Price Today) देखा जा रहा है. दोनों मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हरे निशान के साथ खुले हैं. सोना वायदा बाजार में 61,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. फिर इसकी कीमत में और बढ़त देखी गई है. बुधवार के मुकाबले गोल्ड 117 रुपये यानी 0.19 फीसदी चढ़कर 61,141 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. बुधवार को गोल्ड 61,031 रुपये पर बंद हुआ था.

सोने के साथ-साथ चांदी के भाव भी बढ़े
सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी इजाफा देखा जा रहा है. शुरुआती दौर में चांदी 72,960 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली है. फिर इसके दाम में मामूली तेजी देखी गई है और यह कल के मुकाबले 131 रुपये यानी 0.18 फीसदी बढ़त के साथ 72,957 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बनी हुई है. वहीं बीते कल चांदी 72,826 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.























गुरुवार से भारत में वेडिंग सीजन (Wedding Season in India) की शुरुआत हो गई है. भारत में शादियों में सोने और चांदी की ज्वैलरी देने की विशेष महत्ता है. ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन गोल्ड-सिल्वर के गहने खरीदने वाले हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोना चांदी के भाव?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों में तेजी देखी जा रही है. कॉमैक्स पर सोना कल के मुकाबले 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 1,995.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के भाव की बात करें तो यह 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 23.76 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बनी हुई है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here