CG News: बस और कार के बीच जोरदार टक्कर…14 साल के बच्चे की मौत…बिहार से छठ पूजा कर रायपुर लौट रहा था परिवार…तीन अन्य घायल

0
85

अंबिकापुर। बुधवार तड़के अंबिकापुर-बिलासपुर रोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। बिहार से छठ पूजा कर लौट रहे परिवार की कार बस से टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर भी जोरदार हुई। हादसे में कार सवार 14 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हैं। कार से टकराने के बाद बस भी पलट गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे नंबर 130 की है। बुधवार तड़के करीब तीन बजे यह हादसा हुआ। रायपुर का परिवार छठ पूजा के लिए बिहार गया हुआ था। छठ पूजा के बाद पूरे परिवार के लोग टाटा नेक्सन क्रमांक सीजी 04 एनएच 7796 में सवार होकर वापस रायपुर लौट रहे थे। तेज रफ्तार में कार उदयपुर थानाक्षेत्र के खरहरी नाले के मोड़ पर रायपुर से अंबिकापुर रॉयल बस से टकराई। टक्कर के बाद बस पलट गई और कार बस में ही फंसी रही।























कार चला रहे अमित मिश्रा (40) उनकी पत्नी पिंकी मिश्रा (35) व नैन्सी मिश्रा (15) घायल हो गए। वहीं अमित मिश्रा के पुत्र श्रेयांश मिश्रा (14) की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उदयपुर अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कार चला रहे अमित मिश्रा ड्राइविंग सीट पर फंसे रहे। पुलिस की टीम ने कार को बस से अलग किया और सामने का हिस्सा कटर से काटकर घायल अमित मिश्रा को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। इधर बस चालक व उसे में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार हो सकती है और ती बजे का समय होने के कारण चालक को झपकी भी आ सकती है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here