Raigarh News: जिला कांग्रेस भवन में प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई

0
84

रायगढ़ टॉप न्यूज 19 नवम्बर 2023। जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में आयरन लेडी के नाम से जानी जाने वाली भारत रत्न से सम्मानित डेज़ह की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी की जयंती मानसी गई जहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ पुष्पांजलि देकर उन्हें नमन किया ।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात अनिल शुक्ला ने कांग्रेस जनों को बताया कि भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने में व हमारे देश को सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने में इंदिरा जी की अहम भूमिका रही।अनिल शुक्ला ने आगे कहा पूर्व पीएम ने भारत के लिए कुशल नेतृत्व, सच्ची निष्ठा और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का लगातार परिचय दिया और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने भी कहा कि हम इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हे शत् शत् नमन करते हैं उन्हें आयरन लेडी के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता था इंदिरा गांधी जी ने ही पूरे विश्व में भारत को एक सशक्त व मज़बूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाई।

आज इस कार्यकम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, अशरफ खान,रानी चौहान अध्यक्ष महिला कांग्रेस,एल्डरमैन नारायण घोरे ,दयाराम ध्रुवे, हरेराम तिवारी प्रदेश प्रवक़्ता राकेश पांडेय ,शेख ताजीम ,संतोष चौहान, रुक्मणि साहू,विनोद कपूर,शारदा सिंह राजपूत,मोहम्मद खालिक ,अभिषेक शर्मा,प्रताप सिंह ठाकुर,अरुणा चौहान,उर्मिला लकड़ा ,सोनू पुरोहित,गणेश घोरे,सूरज उपाध्याय,अजय खत्री,शारदा सिंह गहलौत,रेखा वैष्णव,शीला साहू,पल्लवी महन्त,पदमा चौहान,रेणु चौहान,विजया अजगले,श्यामा सिंह, सारिका चौहान,विमला यादव,लक्ष्मींन चौहान,यशोदा कुलदीप सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडेय ने दी।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here