रायगढ़ की 120 सालों पुरानी श्री चक्रधर गौशाला में 20 नवंबर को मनाया जाएगा गोपाष्टमी उत्सव पर्व, अध्यक्ष अजय रतेरिया एवं सचिव जयप्रकाश अग्रवाल ने दी जानकारी, 422 गौ वंशों के साथ करीब 2 करोड़ का है सालाना बजट
रायगढ़ शहर में साल 1903- 1904 में स्थापित लगभग 120 वर्षों पुरानी श्री चक्रधर गौशाला में आगामी 20 नवंबर को गोपाष्टमी उत्सव पर्व धूमधाम के साथ वार्षिक समारोह के रूप में मनाया जाएगा,गोपाष्टमी उत्सव पर्व के वार्षिक समारोह में प्रमुख अभ्यागत के रूप में एनआर इस्पात रायगढ़ के संस्थापक युवा उद्यमी संजय अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ के अध्यक्ष अजय रतेरिया एवं सचिव जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 20 नवंबर को सुबह 6:00 बजे से गौ पूजन, प्रातः 9:00 बजे से हवन- पूजन तथा शाम 6:00 बजे से गोपाष्टमी गोष्ठी का कार्यक्रम होगा, अध्यक्ष अजय रतेरिया ने समस्त धर्म प्रेमियों को श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ में 20 नवंबर को आयोजित गोपाष्टमी उत्सव पर्व के समस्त कार्यक्रमों में सह परिवार शामिल होकर गौ सेवा के इस कार्य में सहभागी बनने का आग्रह किया है
श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ के 120 वें गोपाष्टमी पर्व पर अध्यक्षीय अजय रतेरिया की जानकारी
20 नवंबर को श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ में आयोजित गोपाष्टमी वार्षिक समारोह कार्यक्रम के संबंध में अध्यक्ष अजय रतेरिया ने जानकारी देते हुए बताया है की गोपाष्टमी पर्व के मुख्य अतिथि युवा उद्यमी संजय अग्रवाल (M/S. N.R. ISPAT) एवं समस्त सम्माननीय गौप्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया है,तथा संस्था के आय-व्यय का प्रतिवेदन एवं वर्ष भर की जीवंत गतिविधियों का ब्यौरा सचिव महोदय द्वारा प्रस्तुत किया गया है, श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ की स्थापना वर्ष 1903-04 में जन सहयोग द्वारा प्रारंभ हुयी है। तत्कालीन समय में उदार दान दाताओं के सहयोग, शासकीय अनुदान एवं अन्य प्राप्तियों से गौशाला का सकुशल संचालन हो रहा है,समय-समय पर राजेश्री डॉ महंत श्री रामसुंदर दास (अध्यक्ष छ. ग. राज्य गौ सेवा आयोग रायपुर) द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया, उन्होंने गौशाला कार्य व्यवस्था की मुक्त सराहना करते हुए साथ ही साथ उचित निर्देश देकर गौशाला संचालन में भरपूर मदद की,इस वर्ष हमारे गौशाला में गौ वंश की संख्या 422 है, वर्ष 2022-23 की बैलेंस शीट 1,83,05,886/- (एक करोड़ त्रिसासी लाख पांच हजार आठ सौ छियांसी) रुपये मात्र है,श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ के समस्त सम्माननीय कार्यकारिणी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ, जिनके सहयोग से गौशाला का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है, इस पावन पर्व के अवसर में समस्त गौ-सेवकों, दान-दाताओं एवं सहयोगियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार मानते हुए विनम्र अनुरोध करता हूँ कि सभी गौभक्त, दान-दाता अपने तन-मन-धन से गौ-सेवा के कार्य में जुड़े एवं गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करें