रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान कराया है, जिसके तहत पहले चरण का मतदान सात नवंबर को संपन्न हो चुका है, आज यानी 17 नंबर को अंतिम चरण को लिए 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
इसी कड़ी में पाटन के कुरूदडीह के प्राइमरी स्कूल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवार के तमाम सदस्यों के साथ मतदान किया। मतदान के बाद भूपेश बघेल ने जीत का दावा करते हुए कहा कि अबकी बार 75 पार।
"The fight here is one-sided; there is no competition": Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel
Read @ANI Story | https://t.co/NH4ad4UDNd#ChattisgarhElections2023 #BhupeshBaghel pic.twitter.com/khrbSQABWQ
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2023
यहां लड़ाई एकतरफा कोई प्रतिस्पर्धा नहीं- सीएम बघेल
अपना वोट डालने से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम और दुर्ग विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने कहा कि हम 75 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। यहां लड़ाई एकतरफा है कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। आगे सीएम बघेल ने यह भी कहा कि हमने किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए, मज़दूरों के लिए जो गारंटी दी है उस गारंटी का नतीजा है कि बूथों में लोग बढ़-चढ़कर आ रहे हैं।