रायगढ़ टॉप न्यूज 13 नवंबर। रायगढ़ के विकास को लेकर ओपी चौधरी द्वारा जारी संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा ओपी चौधरी की घोषणा में महिलाओ को सशक्त बनाने की दिशा मे किए गए प्रयास सराहनीय है। ओपी चौधरी द्वारा जारी घोषणा पत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण को शामिल किया जाना वंदनीय प्रयास है। ऐसी बहुत सी महिलाए जो आत्मनिर्भर बनना चाहती है लेकिन उनके विभिन्न क्षेत्रों में काम करने हेतु प्रशिक्षण की कोई ठोस व्यवस्था अब तक नहीं थी।
ओपी के प्रयासों से ऐसी महिलाओ को प्रशिक्षित करने से उनके सपनों के पंखों को निश्चित उड़ान मिलेगी। मितानिन तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों के कार्य के दौरान संसाधनों की कमी होती है जिससे उनका काम प्रभावित होता है । आवश्यक संसाधन कम नही हो इस दिशा में ओपी चौधरी का चिंतन यह बताता है कि हर समस्याओं के समाधान की लेकर उनकी बारीक नजर है। स्थानीय स्तर पर ओपी के घोषणा में महिला स्व सहायता समूह के लिए महिला सदनों के निर्माण का वादा भी किया गया है। इस निर्णय से महिलाओ को काम करने में सुविधा होगी। 100 स्कूलों तथा 100 आंगन बाड़ियों को स्मार्ट (आधुनिक) बनाये जाने के ओपी के निर्णय को स्वागतेय बताते हुए भाजपा नेत्री पूनम सोलंकी ने कहा भाजपा की राजनीति में महिलाओ को सशक्त बनाने की दिशा में विशेष प्रयास शामिल किए जाते है। उसी तरह ओपी चौधरी के वादों में भी महिलाओ की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाना सराहनीय है