JANJGIR NEWS: शराब दुकान के दो गार्ड की हत्या मामले में आया सामने CCTV, सीसीटीवी में नकाब पहने दिखा आरोपी

0
34

जांजगीर-चांपा. जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी गांव स्थित देशी शराब दुकान में 5 नवम्बर की रात खाट में सो रहे दो गार्ड की टांगिया से हमला कर हत्या कर दी गई थी। अब इस पूरे वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में आरोपी हत्या करने के बाद दुकान के अंदर जाकर अलमारी और दराज की तलाशी लेते दिख रहा है। नकाब पहन कर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि खाट पर सो रहे दो गार्ड के पीछे आरोपी आया और अपने हाथ में रखे टांगिया से दोनों गार्ड को बारी-बारी से 16 बार उनके सिर पर हमला कर दोनों की हत्या कर दी। दुकान के बाहर लेगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हुई है।

















पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद और साइबर की टीम की मदद से आरोपी की तलाश में कर रही है। पुलिस अब तक आरोपी का पता नहीं लगा पाई है। गौरतलब है कि घटना 5 नवम्बर की शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की है। सिवनी गांव की देशी शराब दुकान में यदुनंद पटेल (29 वर्ष) निवासी हाथनेवार और जय कुमार सूर्यवंशी (28 वर्ष) निवासी पिसोद बतौर सुरक्षाकर्मी नौकरी करते थे। दुकान बंद होने के बाद दोनों एक साथ एक ही खाट पर सोए हुए थे। इसी दौरान ये वारदात हुई।

बिलासपुर से बुलाई गई ​थी FSL की टीम
बता दें जिस समय दोनों गार्ड गहरी नींद में सो रहे थे, इसी दौरान किसी ने उन पर हमला कर दिया था। सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घटना की सूचना के बाद फोरेंसिक जांच के लिए बिलासपुर से FSL की टीम को बुलाया गया था।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here