कैश के साथ पकड़ाए दो कारोबारी, पुलिस को नहीं दे सके दस्तावेज रकम जब्त

0
41

बिलासपुर। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस और एसएसटी टीम ने अलग-अलग चेकिंग में 14 लाख 36 हजार 650 रुपए जब्त किया है। क्योंकि 50 हजार से अधिक पैसे रखने पर उससे संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने पड़ते हैं। नहीं देने पर पैसों की जब्ती की कार्रवाई की जाती है।

दरअसल जांच के दौरान टीम ने महाराणा प्रताप चौक और गुरुनानक चौक के पास दो कारोबारी दिनेश प्रसाद और अमित नैथानी को पकड़ा था। दिनेश के पास से 1 लाख 2 हजार 400 रुपए और अमित नैथानी से 74, हजार 250 रुपए जब्त किया गया। मामला तोरवा और सिविल लाइन थाने का है।

















जिसके वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दिवाली पर पेमेंट करने के लिए पैसे लेकर जा रहे हैं। लेकिन दोनों ने इन पैसों का कोई सबूत और दस्तावेज नहीं दे सके। लिहाजा पैसों को व्यय लेखा के नोडल अधिकारी के माध्यम से पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here