JANJGIR NEWS: स्कॉर्पियो और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर मौत

0
37

जांजगीर-चांपा. जांजगीर चांपा जिले के तिलाई गांव के पास एनएच 49 में स्कॉर्पियो वाहन और बाइक की जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में स्कॉर्पियो चालक को भी गंभीर चोट आई है। स्कॉर्पियो चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। ये घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 49 बिलासपुर और रायगढ़ को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। इसमें ग्राम तिलाई में अकलतरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक सवार युवक राकेश सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष को टक्कर मार दी। मृतक युवक राकेश सूर्यवंशी अमोदा का रहने वाला था।

















स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक में सवार युवक दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो वाहन भी सड़क किनारे खेत में जा घुसी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने स्कॉर्पियो ​​​​​​​चालक को अस्पताल भेजा।

सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here