प्रकाश नायक के आरोपों का भाजपा नेता ने जवाब दिया
रायगढ़ टॉप न्यूज 7 नवंबर 2023। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला ने स्थानीय विधायक प्रकाश नायक पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा अपनी नाकामी छुपाने बाहरी स्थानीय का राग अलाप रहे है। भाजपा नेता गुरुपाल ने कहा भाजपा की चुनौती के बाद आज तक प्रकाश नायक पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोई पांच बड़े काम नही बता पाए। छत्तीस गढ़ का पहला कलेक्टर बनकर ओपी चौधरी ने रायगढ़ की माटी का मान बढ़ाया है और उन्हें बाहरी बताकर वे रायगढ़ वासियों का अपमान कर रहे है। अपनी संभावित हार से घबरा कर प्रकाश नायक लोकप्रिय ओपी चौधरी पर निरर्थक आरोप लगा रहे है।
प्रकाश नायक का निवास स्थान रायगढ़ से पचास किमी दूर जिला सारंगढ़ तहसील बरमकेला थाना बरम केला के निवासी है जबकि ओपी चौधरी रायगढ़ जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर जिला रायगढ़ जनपद रायगढ़ थाना कोतरा रोड रायगढ़ के निवासी है उन्हे बाहरी बताया जाना हास्यास्पद है। गुरुपाल भल्ला ने प्रदेश में भाजपा सरकार की दमदार वापसी की बात कहते हुए कहा कांग्रेस अपनी संभावित हार को देख कर बौखला गई है।