Raigarh News: डेंगू समाप्त करने के लिए वार्डो में सघन जांच

0
35

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 नवंबर 2023। शहर में सफाई व्यवस्था और डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम की टीम प्रतिदिन कार्य कर रही है शहर एव वार्डो में सघन जांच कर वहा की सफाई और जमा हुए पानी में डेंगू बचाव सामग्री समय समय पर छिड़काव भी किया जा रहा है नगर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा मधुलिका सिंह की टीम के द्वारा लोगो तक जाकर डेंगू के प्रति जागरूकता भी बताई जा रही है एवम रहवासियों को घरों एवम छत में जाम हुए पानी को साफ करने की समझाईश भी दी जा रही है ।























कल गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की टीम एवं नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड के स्वच्छता प्रभारी के द्वारा वार्ड क्रमांक 42 बजरंग पारा स्थित आई. एच. डी. पी. भवन एवं भवन की चारों ओर निरीक्षण कर डेंगू के मच्छर को समाप्त करने के लिए आवास एवं आसपास में जांच किया गया जांच के दौरान घरों के आसपास मैलाथियान पाउडर, लिक्विड, स्प्रे एवं जला मोबिल का छिड़काव का कार्य किया सुबह शाम दोनो समय किया गया साथ ही साथ उक्त स्थल के रहवासियों को डेंगू बीमारी से बचाव संबंधित जागरुक भी किया गया और घर एवम आसपास की सफाई रखने की समझाइश दिया गया ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here