भिलाई में एक ड्राईवर के घर मिला 5 करोड़, ED की कार्यवाही, रकम गिनने के लिए SBI से मंगाई गई मशीन, महादेव एप का हो सकता है रकम

0
26

भिलाई। हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में बीती संध्या 5 बजे ईडी की टीम ने एक ड्राइवर के घर पर दबिश दी छापे की कार्यवाही के समय घर बंद था गवाहों के समक्ष पंचनामा बनाकर घर का ताला तोड़कर टीम जब घर के अंदर खुशी तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई करोड़ों रुपए की रकम खंडहर खंडहर नुमा मकान में दीवान पलंग वॉशरूम के कमोड में मिला टीम ने पैसे गिनने के लिए भारतीय स्टेट बैंक हाउसिंग बोर्ड से मशीन बुलाई गई। वहीं की एक युवती सिमरन को गवाह के तौर पर टीम ने अपने साथ रखा हुआ है जिस मकान में छापा मारा गया वह वाहन चालक असीम दास उर्फ बप्पा का बताया जाता है असीम दास पूर्व में एक कांग्रेसी पार्षद का ड्राइवर रह चुका है फिलहाल यह रकम महादेव एप का बताया जा रहा है मकान से मिले 2000 व 500 के नोट शामिल है जानकारी के अनुसार रकम 5 करोड़ से भी अधिक हो सकती है फिलहाल इस संबंध में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है मकान के बाहर अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो गई। जामुल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। स्थानीय पुलिस को भी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं है टीम का नेतृत्व महिला अधिकारी कर रही है। जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लॉक 15 क्वाार्टर नंबर 17 निवासी पेशे से ड्राइवर के घर पर बीती शाम 5 बजे ईडी टीम के द्वारा छापा मारा गया है। सर्च के दौरान टीम को घर के अंदर दीवान, पलंग एवं वॉशरूम के कमोड से भारी मात्रा में कैश मिला है। अभी भी टीम का सर्च जारी है। इस घर पर पेशे से ड्राइवर असीम दत्ता उर्फ बप्पा निवासरत है। ईडी को आशंका है कि ये पैसा ऑनलाइन सट्टा ऐप का है जिसे चुनाव में खर्च करने के लिए रखा गया था। 3-4 गाडिय़ों में पहुंचे ईडी के अफसर फिलहाल कार्रवाई में जुटे हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here