Sarangarh News: शिकार करने से पहले शिकारियों को वन अमला ने धरदबोचा

0
35

एक किलोमीटर करंट प्रवाहित तार बिछा कर शिकार करने की थी तैयारी, आरोपी जेल दाखिल

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ का नवगठित सारंगढ़ जिला घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां के जंगलों मंे कई प्रकार के वन्यप्राणी विचरण करते आ रहे हैं। इन जंगलों में वन्यप्राणियों की मौजूदगी के अलावा इस क्षेत्र में शिकारी भी सक्रिय हैं जिनके द्वारा अवैध तरीके से वन्यप्राणियों का शिकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है। इसी क्रम में वन विभाग की टीम जंगल में करंट प्रवाहित तार बिछा कर शिकार करने की योजना बना रहे तीन शिकारियों को पकड़ा है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल दाखिल करा दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शिकारियों के द्वारा सुअरगुड़ा सर्किल के ग्राम सेमरा के जंगल में लगभग एक किलोमीटर तक करंट प्रवाहित तार बिछाकर अवैध तरीके से वन्यप्राणी के शिकार की योजना बनाई जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम तत्काल हरकत में आई है और सुअरगुडा सर्किल के सभी स्टाप सहित हाथी मित्र दल के सदस्यों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शिकारियों चैतान, विद्याधर एवं कार्तिक बिंझवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई। वन विभाग के द्वारा आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर सारंगढ़ उप जेल दाखिल कराया है।























कई वन्यप्राणियों की हो सकती थी मौत
यूं तो सारंगढ़ के घने जंगलों में कई प्रकार के वन्यप्राणी विचरण करते हैं जिसे जंगल से सटे हुए गांवों में आसानी से देखा भी जा सकता है। कई वन्यप्राणी भोजन एवं पानी की तलाश में अक्सर रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच आते हैं। इस स्थिति में शिकारियों के द्वारा जंगल में तकरीबन 1 किलोमीटर तक करंट प्रवाहित तार बिछाकर रखा गया था अगर समय रहते विभाग को इस बात की जानकारी नही लगती तो इस करंट की चपेट में आकर कई वन्यप्राणियों की मौत हो सकती थी इस बात से इंकार नही किया जा सकता।

क्या कहते हैं डीएफओ
इस संबंध में सारंगढ़ डीएफओ गणेश यू आर ने बताया कि अधीनस्थ कर्मचारियों को नियमित जंगल गस्त करते हुए वन अपराध रोकथाम के लिए निर्देशित किया है। जहां सारंगढ़ वन अमला पूरी सक्रियता से अपने कार्यों का निर्वाहन कर रही है। इसी का नतीजा है सुअरगुडा सर्किल के सभी स्टाप सहित हाथी मित्र दल के सदस्यों की संयुक्त टीम ने शिकार करने से पहले ही तीन शिकारियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here