जशपुर : भाजपा की रैली में उमड़ा जनसैलाब , चारपहिया वाहनों का जबरदस्त कम्पटीशन , रैली में 1 हजार से भी ज्यादा चारपहिया

0
30

जशपुर। जिला मुख्यालय जशपुर में भाजपा के प्रत्याशियों के नामांकन रैली को ऐतिहासिक रैली बनाने में भाजपा ने आज कोई कसर नहीं छोड़ा । नामांकन रैली में शामिल होने के लिए 1 हजार से भी ज्यादा चारपहिया वाहनों में हजारों भाजपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुँचे और नामांकन रैली में हिस्सा लिया । नामांकन रैली में ज्यादातर वाहन कुनकुरी विधानसभा और पत्थलगांव के थे हांलाकि जशपुर के सुदूर ग्रामीण अंचलों से भी भारी संख्या में चारपहिया वाहन आये थे ।

दरअसल भाजपा नामांकन रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन करना चाहती थी और शक्तिप्रदर्शन में कामयाब भी होती दिखी। भाजपा का दावा है कि जिले भर से 20 हजार से भी ज्यादा लोग रैली में शामिल हुए । रैली को संबोधित करने आये प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भीड़ देखकर अपने उद्बोधन में कहा कि यह भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह नामांकन रैली नही बल्कि भाजपा का विजय जुलूस है ।























आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों की नामांकन रैली हुई थी जिसमे कांग्रेस ने भी जमकर शक्ति प्रदर्शन किया था। पत्थलगांव ,कुनकुरी ओर जशपुर विधानसभा से कांग्रेस कार्यकर्ता हजारो की संख्या में आये थे । अकेले कुनकुरी विधानसभा से तकरीबन साढ़े 5 सौ चारपहिया वाहनों की रैली निकाली गई थी ।

कांग्रेस के इस शक्ति प्रदर्शन के बाद भाजपा ने भी शक्ति प्रदर्शन में पूरी ताकत झोंक दी और साढ़े 5 सौ चारपहिया वाहनों के मुकाबले में भाजपा ने एक हजार से ज्यादा चारपहिया वाहनों की आज रैली निकाली । इन वाहनों की रैली में कई सारे यात्री बस पिक अप भी देखे गए ।

भाजपा के लोगो का दावा है कि आज नामांकन रैली में उपजी भीड़ भाजपा की अग्रिम जीत का सबसे बड़ा संदेश है ।भाजपा नेताओं का कहना है कि इस रैली में शामिल होने आया हर सख्श भाजपा का सच्चा कार्यकर्ता है ।

आपको बता दें कि भाजपा ने इस बार पत्थलगांव से विधायक रामपुकार सिंह के मुकाबले में सांसद गोमती साय को मैदान में उतारा है जबकि संसदीय सचिव कुनकुरी विधायक यू डी मिंज के विरुद्ध पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय मैदान में है ।वही जशपुर विधायक विनय भगत के विरुद्ध जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत चुनाव मैदान में है।

खाश बात यह है कि भाजपा ने इस बार जिले के 3 विधानसभा सीट में से 2 सीट पर महिला प्रत्याशियो को उतारा है ।

बहरहाल भाजपा की रैली में उमड़ी भीड़ का असली मायने मतलब तो 3 दिसम्बर मतगणना के दिन ही पता चलेगा ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here