Raigarh News: राज्य स्तरीय बास्केटबॉल सीनियर ओपन टूर्नामेंट 31 से…राज्यभर की 36 टीमें ले रही है हिस्सा

0
45

नेशनल के लिए खिलाड़ियों का होगा चयन

रायगढ़ टॉप न्यूज 30 अक्टूबर 2023। जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए रायगढ़ स्टेडियम में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 23वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल ओपन सीनियर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में प्रदेश की 36 टीमें भाग ले रही हैं। महिला औऱ पुरूष दोनों ही वर्ग में विजेता और उपविजेता तथा श्रेष्ठ प्रदर्शनों के आधार पर कई व्यक्तिगत पुरस्कार हैं। लीग कम नॉक आउट पद्धति से सारे मैच खेले जाएंगे। मैच हर दिन सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खेले जाएंगे। इसी प्रतियोगिता में करीब 450 खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की टीम बनेगी जो रास्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। टूर्नामेंट को आयोजित कराने के लिए 50 अधिकारी, रैफरी औऱ कोच आ रहे हैं। टूर्मामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीमें सोमवार सुबह से ही रायगढ़ पहुंचने लगी हैं। सभी के ठहरने औऱ भोजन की व्यवस्था जिला बास्केटबॉल एसोसिएश ने की है।
विदित हो 2019 के बाद स्टेट लेवर सीनियर ओपन टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है जिसे लेकर जिले के बास्केटबॉल खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। सभी खेलों में सबसे तेज और स्टेमिना वाला खेल बास्केटबॉल को माना जाता है। बीते 3 दशक से रायगढ़ में बास्केटबॉल के प्रति दीवानगी बढ़ी है। इसे खेलने में उम्र की कोई बाध्यता नहीं होती।























जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र यादव बताते हैं कि नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट में मैच होने से खिलाड़ियों में उत्साह है। मैच के रैफरी बाहर से आ रहे हैं। इस बार के टूर्नामेंट में प्रदेश की दिग्गज टीमें भाग ले रही हैं। साईं, रेलवे, एसईसीआर और बीएसपी की टीमों के मैच देखने लायक होते हैं। रायगढ़ स्टेडिम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा का गवाह रहेगा। इन टीमों में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके खिलाड़ी भी हैं।

जिंदल स्कूल के 10 वीं के छात्र अर्थ अग्रवाल कहते हैं कि स्कूल और अपनी घर की पढ़ाई के बाद मैं हर शाम को बास्केटबॉल खेलने आता हूं। इसे खेलने में काफी एनर्जी लगती है। पढ़ाई और फिटनेस में बैलेंस बना रहता है। टूर्नामेंट चूंकि ओपन सीनियर है तो ट्रायल दे दिया हूं और कोशिश रहेगी कि मेरा भी चयन हो। लोगों से आग्रह है कि वह जरूर इस टूर्नामेंट को देखने आए।
सोलर व्यापारी अभिनव शर्मा का कहना है कि मैं बचपन से बास्केटबॉल खेलता रहा हूं। आज भी अपने काम से समय निकाल कर हर शाम को खेलने आता हूं। स्टेडियम में दो कोर्ट बने हैं जिसमें हमारा बहुप्रतीक्षित स्टेट लेवल का टूनार्मेंट होगा अगर आप खेल प्रेमी हो जरूर स्टेडियम आएं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।

रायगढ़ में बास्केटबॉल का कल्चर
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र बताते हैं कि रायगढ़ से बीते 5 साल में 14 से अधिक राष्ट्रीय और एक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेल चुके हैं। रायगढ़ में जो बास्केटबॉल के प्रति कल्चर डेवलप हुआ है। उसे जिला प्रशासन आगे बनाए रखे उनकी थोड़ी सी पहल कई अच्छे खिलाड़ी को दे सकती है। अभी रात में हमेशा लाईट की समस्या रहती जिस ओर उसे ध्यान देने की जरूरत। बाकी रायगढ़ में इस खेल के लिए बढिया माहौल है और बच्चे खेलने आते हैं। इस बार के समर कैंप में सबसे अधिक बच्चे हमारे कोर्ट में ही थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here