क्लब ने उम्मीद के बच्चों को दिए उपहार एवं निकाली ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता रैली
रायगढ़ टॉप न्यूज 28 अक्टूबर 2023। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की महिला सदस्यों द्वारा हमेशा जनहित के कार्यों को किया जाता है साथ ही विशेष कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर उसे नवआयाम भी दिया जाता है। जिसका लाभ समाज के लोगों को हमेशा समयानुसार मिलते आ रहा है। वहीं विगत 27 अक्टूबर को आफिशियल विजिट का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया।
उम्मीद के बच्चों को दिए उपहार – – – अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी ने बताया कि सुबह दस बजे क्लब की सभी महिला सदस्य डीसी मैम श्रीमती रसिका बहादुर सिंह के साथ शहर के पहाड़ मंदिर स्थित उम्मीद संस्था गए जहाँ संस्था के बच्चों के साथ मिलकर परिचर्चा किए। इसके पश्चात संस्था के 65 बच्चों को सर्द मौसम से राहत देने के पवित्र उद्देश्य से कंबल, ऊनी कपड़े व खाने – पीने की सामाग्री उपहार में दिए। जिससे संस्था के बच्चे अत्यंत प्रसन्नचित हुए। वहीं क्लब के इस कार्यक्रम की डीसी मैम श्रीमती रसिका बहादुर सिंह ने क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी।
क्लब की डीसी श्रीमती रसिका बहादुर कीं शिरकत – – क्लब की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी ने बताया कि क्लब का ऑफिशियल विजिट विगत 27 अक्टूबर को होटल अंश में सुबह 11 बजे दीप प्रज्ज्वलन श्रीमती रसिका बहादुर अध्यक्ष उर्मिला मोदी, सचिव ज्योति अग्रवाल एवं क्लब के सभी सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात गणेश वंदना श्रीमती बिंदिया मोदी एवं परी मोदी ने किया एवं स्वागत गान बीना अग्रवाल ने किया। मंच संचालन श्रीमती शिल्पी अग्रवाल व श्रीमती सरोज अग्रवाल ने किया। यह कार्यक्रम 11 बजे से दोपहर दो बजे तक हुआ। जिसमें क्लब की डीसी मैम श्रीमती रसिका बहादुर शरीक हुईं। वहीं उनके सानिध्य में क्लब की तमाम गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई व सदस्यों ने अपने – अपने विचारों को भी शेयर किए साथ ही भविष्य में होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा करते हुए उसे नव्यता देने का सभी ने संकल्प लिया। इसी तरह क्लब के वार्षिक गतिविधियों के लेखा – जोखा फाइल की जाँचकर श्रीमती रसिका बहादुर ने सराहना की।
निकाली गई ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता रैली – – क्लब डीसी श्रीमती रसिका बहादुर के विशेष मार्गदर्शन में समाज की युवतियों व महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुक करने के पवित्र उद्देश्य के साथ क्लब अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी, सचिव ज्योति अग्रवाल के सानिध्य में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता रैली अंश होटल से निकाली गई जो शहर परिभ्रमण करते हुए पुनः अंश होटल पहुँची। वहीं इस जनजागरुकता रैली की युवतियों व महिलाओं ने बेहद सराहना की।
इनका रहा योगदान – – – उर्मिला मोदी, अध्यक्ष,ज्योति अग्रवाल, सचिव, अंजू टिबरेवाल, वंदना अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, सपना अग्रवाल, बिंदिया मोदी, रेखा अग्रवाल (कृष्णा विहार), शिल्पी अग्रवाल, रिंकी सोनी, सरिता बट्टीमार, वीना अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, मधु बंसल राखी सोथांलिया, सरोज अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, उमा अग्रवाल, अनीता शर्मा, साधना अग्रवाल, डॉ सावित्री अग्रवाल, राधारानी अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।