Raigarh News: सरकार की उपलब्धि बताने की बजाय मुझ पर व्यक्तिगत हमला आश्चर्यजनक:- ओपी

0
35

मुझ पर व्यक्तिगत हमला करने की बजाय सरकार की उपलब्धि बताए भूपेश बघेल

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 अक्टूबर 2023। नामांकन दाखिल करने आए सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रत्याशी ओपी ने कहा
मैं भाजपा का अदना सा कार्यकर्ता हूं।अपने चुनावी भाषण में मुझे केंद्रित कर वे अपनी ऊर्जा व्यर्थ में गंवा रहे है। अपनी उपलब्धियों पर चर्चा की बजाय मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता का अनेकों बार उल्लेख करना भूपेश सरकार की बौखलाहट है। ज्यादा बेहतर होता कि वे अपने प्रत्याशियों का गुणगान करते।ओपी ने कहा भुपेश बघेल जी सत्ता के सर्वोच्च पद पर है। चुनावी मंच से अपनी सरकार की कोई उपलब्धि नही बताई गई। अपनी नाकामी छुपाने के लिए मुझ पर निशाना साधा गया।कांग्रेस को मुद्दाविहीन बताते हुए कहा 25 रुपए प्रति टन कोयले की वसूली एवम घोटाले के मामले में एक साल से एक दर्जन सरकार के सचिव कलेक्टर व्यापारी हिरासत में है। इस पर सरकार क्यों चुप है? नकली होलोग्राम लगाकर शराब घोटाला कर दो हजार करोड़ की सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाई गई।गौठान घोटाला, गोबर घोटाला, यहां तक प्रतियोगी परीक्षाओं सहित पी एस सी भर्ती में घोटाला किया गया। प्रदेश के 16 लाख गरीबों को उनके आवास से वंचित करने वाली सरकार चुनाव में हार देख कर कर्जा माफी का पासा फेक रही है। स्थानीय विधायक की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए ओपी ने कहा शिक्षा स्वास्थ्य सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की बदहाली किसी से नही छुपी है। भूपेश सरकार इस पर जवाब देने से बच रही है। सड़क नही बन पाने कर जनता मतदान का बहिष्कार कर रही है इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया। केलो का पानी किसानो की खेतो तक नही पहुंचा।रायगढ़ के मेनफेस्टों में संजय मार्केट बनाने की घोषणा की गई लेकिन आज तक काम तक शुरू नहीं हुआ है। रायगढ़ के किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी बंद होने की कगार पर है। स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ती नजर आ रही है।हेल्थ और वेलनेस सेंटर में डॉक्टर नहीं हैं। कांग्रेस सरकार ने शहर के 1500 से ज्यादा लोगों को डेंगू उपहार में दिया, कुछ लोगों की मौत हो गई।बढ़ता प्रदूषण एवम फ्लाई ऐश निपटान के लिए सरकार का मौन को भी ओपी ने संदेह के घेरे बताया।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here