रायगढ़ के मिनी स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…चारो विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की आपील

0
26

सीएम बघेल ने ओपी पर साधा निशाना कहा- खरसिया से जनता ने भगाया अब रायगढ़ की जनता भगाएंगे

सीएम ने कहा- हम किसानों का कर्ज माफ करते और भाजपा उद्योगपति मित्रों का कर्ज माफ करते है























मंच पर उपस्थित लैलूंगा विधानसभा सीट से दावेदार जयमाला सिंह, हृदय राम राठिया, सुरेन्द सिंह सिदार को सीएम ने विद्यावति सिदार को जिताने को कहा

रायगढ़।  रायगढ़ सिर्फ रायगढ़ सीट के भाजपा प्रत्याशी का जिक्र, सीएम बोले -अगली बार ओपी कहीं और से अपनी जगह ढूंढेंगे शुक्रवार को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा में आरोपों की बरसात के बीच संतुष्टों को समझाईश भी दी। बताया जा रहा है कि सीएम अपने भाषण के बाद मंचस्थ लैलूंगा विधानसभा सीट से दावेदार जयमाला सिंह, ह्रदयराम राठिया और सुरेंद्र सिदार को विद्यावती सिदार को जिताने के लिए बोले, तीनों ने हामी भरी।

इससे पहसे सीएम की सभा में ओपी का मुद्दा छाया रहा। सीएम के आने से पहले रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने सभा को संबोधित किया। सरकार की योजनाओं का यशगान करने के बाद पहली बार ओपी चौधरी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कहर लौट आया है। बीते चुनाव खरसिया से हारने के बाद रायपुर चले गए। लोगों से साथ निभाने का जो वादा किया था उसका क्या हुआ अब 5 साल बाद फिर चुनाव लड़ने आए हैं। जो अपनी माटी का नहीं हो सकता वो हमारा क्या होगा। खरसिया से भागा और रायगढ़ आया, रायगढ़ में बाहरी को लोग सबक सिखायेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण में रमन सिंह को घेर रहे थे कि अचानक के रमन का कहर शब्द निकला तो उसे रायगढ़ के कनेक्ट कर दिए और बोले कि इस बार कहर रायगढ़ से चुनाव लड़ रहा है। रमन सिंह के खास लोग अदानी और अमन सिंह हैं। कहर अमन सिंह का चेला है। गलती से अगर कहरवाला जीत गया तो समझना यहां अडानी और अमन का आदमी है। सभा समाप्ति के बाद मैंने जब उनसे पूछा कि क्या कांग्रेस ओपी से डर गई है तब उन्होंने कहा कि ओपी बीते चुनाव खरसिया के लड़े थे हारे थे भागकर रायगढ़ आए और अब यहां से हारेंगे और अगली बार नई जगह देखेंगे।

केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने अपने भाषण में एक बार भी ओपी का जिक्र नहीं किया। सधे हुए भाषण की शुरूआत अपने नेताओं को बब्बर शेर की उपाधि देकर की। सीएम भूपेश की तारीफ में कहा कि इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर और कलेक्टर रहे उन्होंने क्या किया आप जानते हैं अब किसान का बेटा मुख्यमंत्री है जिसने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा दिया है। जो लोग पहले छत्तीसगढ़ी बोलने से डरते थे आज बेबाकी से बोल रहे हैं।

गांधी जी गोरों से लड़े थे हम चोरो से लड़ रहे: सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। मंच पर आते ही साथ कहा कका जिंदा है। फिर आगे कहा गांधी जी गोरों से लड़े थे, हम चोरों से लड़ रहे। लोगों से कहा- आप सरकार बनाइए, हम आपके घर बनाएंगे। ईडी-आईटी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज सड़कों पर जितने कुत्ते बिल्ली नहीं घूमते, उससे कहीं ज्यादा ईटी और आईटी वाले घूम रहे हैं। भाजपाईयों के पास मुद्दा नहीं है। इसलिए वो हमें ईडी-आईटी के नाम पर डरा रहे हैं। भाषण के बीच में सीएम नंद कुमार साय पर चुटकी भी ले ली। दरअसल वे रमन सिंह और भाजपा सरकार द्वारा आदिवासियों को ठगने की बात कर रहे थे और इसी बीच बोल पड़े हमारे नंद कुमार साय को बाद में समझ आया।

इस साल प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो वादा किया था वो पूरा किया, अब आपकी बारी है। हम किसानों की कर्ज माफी करते हैं, तो बीजेपी वालों के पेट में दर्द होता है। हम बेरोजगारों को भत्ता देते हैं तो उनको तकलीफ होती है। इसलिए ईडी वालों को हमारे पीछे लगा दिया है। हमने कुछ दिनों पहले आवास की पहली किस्त जारी की है। उन्होंने कहा कि आप सरकार बनाइए हम आपके घर बनाएंगे। हम किसानों का कर्ज माफ करते हैं और भाजपा वाले अपने उद्योगपति मित्रों का कर्ज माफ कर रहे हैं। यही मूलभूत अंतर है भाजपा और कांग्रेस में। भाजपा से इस बार रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं सारे टिकट उन्हीं के लोगों को मिला है। रमन के खास अदानी और अमन हैं। अमन का खास कहर रायगढ़ से चुनाव लड़ रहा। अंत में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन और बीजेपी ने ठगा नहीं।

धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया पढ़े लिखे और जानकार व्यक्ति हैं। आदिवासी क्षेत्र में राजनीति करने के कारण वह लो-प्रोफाइल मेंटेन करते हैं और जानकर अपनी बातों में हास्य पैदा करते हैं। उनके भाषण में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की झलक दिखती है। जैसे लालू लोगों से संवाद करते-करते अपना भाषण खत्म कब कर देते हैं पता नहीं चलता वैसे लालजीत भी उसी तर्ज पर भाषण देते हैं। शुक्रवार को लालजीत ने जब अपना भाषण शुरू किया तो अभिवादन के दौरान हमारे क्षेत्र के युवा मंत्री भूपेश बघेल बोल दिये जबकि उनका इशारा और अभिवादन उमेश पटेल की ओर था। यह सुनते ही सब हंसने लगे। लालजीत हास्य-विनोद के साथ ही साथ भाजपा पर आरोपों की बौछार और अपनी सरकार का गुणगान कर गए और अंत में मंच से सभी को झुककर प्रणाम किया ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here