शहर के सभी सार्वजनिक दुर्गोत्सव में शामिल हुए ओपी चौधरी
रायगढ़ टॉप न्यूज 25 अक्टूबर 2023 ।भय आतंक के पर्याय बन चुके राक्षस महिषा सुर का मां अम्बे ने लंबी लड़ाई के बाद वध कर जनता को राहत दिलाई थी।भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने मां शक्ति से आराधना करते हुए रायगढ़ में समस्याओं के महिषासुर का वध करने का आह्वान किया। आज भाजयुमो की टीम के साथ दुपहिया वाहन में ही ओपी चौधरी निकले और जोहल पैलेस,लक्ष्मीपुर,ढीमरापुर,रामभाटा (राममंदिर),बजरंगपारा (चर्च), ढंगाडिपा,राजीवनगर ( दूध डेयरी ) शिवम विहार,राजीव नगर गली नंबर 1 एवम 3,कोतरा रोड थाना चौक,दशरथ पान ठेला,सत्तीगुड़ी चौक, दरोगा पारा,सांसद निवास समीप पास,स्टेशन चौक,गांधी गंज,रामनिवास टाकीज चौक,अंबेडकर चौक ,चक्रधर नगर चौक, गौरीशंकर मंदिर,कोष्टपारा ,जगन्नाथ मंदिर,धोबीपारा,गांजा चौक,हटरी चौक,थाना चौक होते हुए पुलिस लाइन की सार्वजनिक दुर्गोत्सव में शामिल हुए। सभी पंडालों में जाकर ओपी चौधरी ने मत्था टेका और जनता की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। पंडाल में पूजा दर्शन के बाद ओपी ने वहां मौजूद भक्तो श्रद्धालुओं से बड़ी ही आत्मीयता से मिले। उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।आम जनता ने मृदुभाषी युथ आइकॉन ओपी चौधरी को एतिहासिक जीत का आशीर्वाद दिया। सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने श्री चौधरी का श्री फल, गुलदस्ते व तिलक लगाकर भव्य आत्मीय स्वागत किया। उनके साथ भाजपा से डिग्री लाल साहू, मंजूल दीक्षित, सुमीत शर्मा , जुगनू सहित युवा मोर्चा से जुड़े प्रवीण द्विवेदी, सूरज शर्मा, प्रदीप राठौर, शशांक पांडेय, रामजाने, नरेंद्र ठेठवार, प्रशांत सिंह, रंजीत भाठिया, अभय अग्रवाल, शैलेष माली, मीतेश शर्मा, अभय गुप्ता, शिवकाशी, सतनाम सिंह, अंकुर गोरख, आकाश शर्मा, गगन कातोरे, मीनाक्षी मेहर विशाल सिंह, अनिल कटियार, अभिलाष कछवाहा, की मौजूदगी रही।