रायगढ़ टॉप न्यूज 21 अक्टूबर 2023। बापू नगर युवा कल्याण समिति ने खोलू सारथी के नेतृत्व में आज सैकड़ों युवाओ ने आज भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी से मिलकर समर्थन देने की बात कही। खोलू सारथी ने कहा सभी युवा ओपी चौधरी के व्यक्तित्व से प्रेरित है। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा दाई है। उनके पिता के निधन के बाद भी ओपी चौधरी ने हिम्मत नही हारी और कड़ी मेहनत के जरिए वे कलेक्टर बने। कलेक्टर बनने के बाद भी उन्होंने आम जनता शिक्षित करने के लिए सराहनीय प्रयास किए । ओपी ने जांजगीर रायपुर दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते हुए बहुत से ऐसे काम किए जिसका लाभ प्रदेश के युवाओं सहित आने वाली पीढ़ी को मिल रहा है। प्रदेश के युवा उनकी विद्वता का लोहा मानते है। बापू कल्याण समिति के युवा ओपी चौधरी को प्रेरणा दाई व्यक्तित्व के रूप मे देखते है । राजनीति में ओपी चौधरी बड़े बदलाव के लिए आए है हम सभी युवा अपना सहयोग देना चाहते है। ओपी को सहयोग देने वाले युवाओं में क्रांति सारथी अमन संडे विकास रिकाश राजू करण मोंटू पिंकू मनीष विवेक
जैकी प्रशांत क्रांति सोना करण कुमार विवेक सैंडे , मनीष सैंडे ,मोंटी बाग ,विभाष सारथी ,राजू कंसारी ,जैकी बेहरा ,धीरज थापा ,रजत कुमार ,दीपक नायक ,अमन सन्दय , अभय सोना , सागर बेहरा , सावन बेहरा ,प्रवीण कंसारी , कबीर कालेत ,रिकाश , शशांत गंड , संदीप कटवानी , हेमन्त कांड , सुधीर संडे ,श्रीकान्त ,जीत नाग, साहिल दीप , मनीष दंगुड़ ,राजी सन्डे ,गणपत कंसारी ,हितेश ,सनोज बाग ,आर्यन कलेट ,सूरज कटवानी शामिल है। विश्वजीत बेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी उत्साही युवाओं ने ओपी चौधरी को एक फोटो युक्त फ्रेम भेट किया।ओपी चौधरी ने उत्साही युवाओं से कहा बदलाव का सामर्थ्य युवाओं के पास है।