Raigarh News: डेंगू नियंत्रण बचाव के लिए घरों के अंदर भी फागिंग शुरू…स्वास्थ्य संचनालय ने जारी किया गाइड लाइन

0
40

कमिश्नर चंद्रवंशी ने निरीक्षण कर शहरवासियों से घरों के अंदर भी फागिंग कराने की अपील

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 अक्टूबर 2023। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत डेंगू नियंत्रण एवं बचाव के लिए फागिंग मशीन से घरों के अंदर भी धुंआ करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य संचनालय द्वारा जारी गाइडलाइन जारी किया गया है। गुरुवार को कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, सीएमएचओ डा मधुलिका सिंह ने प्रभावित वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभावित लोगों के घरों के अंदर फागिंग कराया गया।























स्वास्थ्य संचनालय द्वारा डेंगू नियंत्रण के तहत मच्छर को मारने के लिए एंटी लार्वी दवा के छिड़काव और फागिंग करने के लिए विस्तृत गाइडलाइन के साथ निर्देश जारी किए गए हैं। डेंगू के मच्छर को मारने के लिए जारी निर्देश के तहत ही अब घरों के अंदर भी निगम प्रशासन द्वारा फॉगिंग शुरू कर दिया गया है। कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, सीएमएचओ डा मधुलिका सिंह सहित निगम की टीम ने वार्ड क्रमांक 06 दीनदयालपुरम कालोनी और वार्ड क्रमांक 05 ढिमरापुर पुरानी बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि स्वास्थ्य संरचनालय से जारी निर्देश के तहत एंटी लार्वी दवा का छिड़काव और फागिंग से धुआं घरों के बाहर गली, मोहल्ले में करने के साथ भी प्रभावित क्षेत्रों में घरों के अंदर भी करने के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। गाइडलाइन के तहत ही प्रभावित क्षेत्रों में घरों के बाहर के साथ घरों के अंदर में भी डेंगू के मच्छर को करने के लिए फागिंग मशीन से धुआं कराया जा रहा है। इसमें गाइडलाइन के अनुसार ही डेंगू मच्छर को मारने संबंधित दवाई, डीजल, मिट्टी तेल आदि का मिश्रण किया जा रहा है, लेकिन फागिंग के दौरान कई घरों से घरों के अंदर फागिंग मशीन से धुंआ करने के लिए मना करने और घरों के अंदर फागिंग की आवश्यकता नहीं होने की बात भी कही जा रही है। ऐसे में घरों के अंदर रहने वाले डेंगू मच्छर ज्यादा पनपेंगे और ज्यादा लोग डेंगू के शिकार होंगे। कमिश्नर चंद्रवंशी ने शहर वासियों से घरों के अंदर एवं बाहर फॉगिंग मशीन से धुंआ कराने संबंधित कार्यों में निगम की टीम का सहयोग करने की अपील की।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here