जशपुर. 20 अक्टूबर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा मुख्यालय में मतदान का महत्त्वपूर्ण प्रशिक्षण में कल शराब पीकर टून्न बैठे दो शराबी शिक्षको के विरुद्ध कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने दंडात्मक कार्यवाही की है
विधानसभा का महत्वपूर्ण चुनावी प्रशिक्षण में एक शराबी शिक्षक का मेडिकल टेस्ट में अल्कोहल सेवन की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर शिक्षक संतुलाल भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, जबकि दूसरे शिक्षक के विरुद्ध उच्च अधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है.
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार बगीचा मुख्यालय में चुनावी प्रशिक्षण के दौरान शराबी शिक्षकों की हरकत देख कर एसडीएम आर.एस.लाल हैरान हो गए थे.
सबसे दिलचस्प बात यह है इन शराबी शिक्षकों की गैर जिम्मेदाराना हरकतों को देख कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनी राम सहित सभी महिला कर्मचारी शर्मसार हो गई थी. एसडीएम ने दोनों शराबी शिक्षकों को पुलिस की मदद से चिकित्सा परिक्षण करा कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दे दिऐ हैं.