रायगढ़ टॉप न्यूज 19 अक्टूबर 2023। सीबीएसई के पूर्व क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का ओपीजेएस रायगढ़ में आज समापन हुआ । विगत 17 से 19 अक्टूबर के दौरान हॉकी के इस महाकुंभ में कृष्णा पब्लिक स्कूल, रायपुर और ओपीजेएस रायगढ़ की 19 वर्षीय बालिका टीम एवं सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर, कृष्णा पब्लिक स्कूल, रायपुर एवं ओ. पी. जिंदल स्कूल, नलवा के अलावा मेजबान टीम भी इस मुकाबले में शामिल थी। तीन दिनों तक चले इस शानदार मुकाबले में ओ. पी. जिंदल विद्यालय की 19 वर्षीय बालिका वर्ग ने केपीएस, रायपुर को 6-0 से पराजित करते गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाते हुए राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट हेतु अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। वहीं दूसरी ओर 19 वर्षीय बालक वर्ग में सैनिक स्कूल भुवनेश्वर एवं ओपीजेएस रायगढ़ के बीच खेले गये फायनल मुकाबले में ओपीजेएस रायगढ़ की टीम ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 7-0 से परास्त कर गोल्ड मेडल हासिल करते हुए राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत की। ओपीजेएस नलवा को कांस्य पदक के साथ संतुष्ट होना पड़ा। इस मुकाबले में निर्णायक के रूप में श्री प्रेमशंकर ( प्रमुख, क्रीडा विभाग, श्री बाला सरस्वती विद्या मंदिर, मथुरा ) एवं विभिन्न विद्यालयों से आए सीबीएसई द्वारा नियुक्त रेफरी के रुप में सौरभ, किशोर धीवर, रवि पारिक, जावेद खान एवं जावेद अलताफ की उपस्थिति में सम्पूर्ण मैच खेले गए।
आज के इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री सब्यसाची बंद्योपाध्याय (कार्यपालक निदेशक, जेएसपी, रायगढ़), प्राचार्य आर के. त्रिवेदी द्वारा विजेता एवं उप-विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट के लिए चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य प्रशासन एस. देबनाथ एवं विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी संदीप पाल, हॉकी कोच जितेन्द्र सिंह मेवाड़ा एवं समस्त क्रीड़ा विभाग के सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ।