Sarangarh News: KYC अपडेट करने के नाम पर महिला से ढाई लाख से अधिक की ठगी

0
27

सारंगढ़। सारंगढ़ से सटे ग्राम पंचायत में एक महिला को सिर्फ एक मैसेज और एक कॉल से लाखों रुपये की चपत लग गई. दरअसल ग्राम पंचायत उलखर की रहने वाली एक महिला से उनका सिम जल्द बंद हो जाएगा। KYC अपडेट करने के नाम पर दो लाख 62 हजार रुपये का फ्रॉड हो गया।

 























सिम एक्टिव के नाम पर मांगे पैसे

दरसल रामेश्वर दास की पत्नी के पास मंगलवार को तकरीबन 11 बजे एक फोन आया फोनकर्ता ने कहा कि वो जिओ से बोल रहा है और उसका नम्बर जल्द बंद हो जाएगा। इस लिए KYC अपडेट करना पड़ेगा। गृहणी महिला ने भी उसकी बातों को सच समझा और एनी डेस्क के माध्यम से अपने मोबाईल के ऑपरेट को फ्रोड करता से साझा कर दी, उसके बाद फ्रोड करता ने सिम एक्टिव के नाम पर पांच रुपए एक एकाउंट पर डालने के लिए कहा और महिला ने वैसे ही किया। थोड़ी देर में महिला के अकाउंट से दो तीन किस्त में लगभग दो लाख 62 हजार फ्रोड करता ने उड़ा दिए।

मामले की जानकारी जैसे ही महिला के पति को हुई तो वो तुरंत अपने नजदीकी बैंक शाखा पहुंचा जहां उसने अपने साथ हुए ऑनलाइन ठगी की पूरी घटना को बताया, जिसके बाद बैंक वालों ने उसे कुछ नम्बर बताए और उस नंबर पर फोन कर के शिकायत करने की बात कहीं। पीड़ित ने मामले की शिकायत सारंगढ़ सिटी कोतवाली में भी की है। वही सारंगढ़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कलीम हक ने बताया की महिला के साथ हुए ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।मामले में FIR किया जा रहा है,साथ ही जिस नम्बर से ठग ने घटना को अंजाम दिया है, और जिस अकाउंट पर पैसे गए है। इन सभी चीजों का तस्दीक किया जा रहा है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here