CG News: बेटे ने बुजुर्ग मां की हत्या…आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार…इस वजह से दिया संगीन वारदात को अंजाम

0
125

जांजगीर-चाम्पा। जिले के ग्राम डभराखुर्द में अपने ही बुजुर्ग मॉ की निर्मम हत्या करने वाला बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।बेटे को शराब पिने से मना करना माँ को भरी पड़ गया. शराब पीने के विवाद को लेकर बेटे ने अपनी ही माँ को हाथ मुक्का से मारपीट कर हत्या कर दी। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, प्रार्थी श्रवण पटेल उम्र 29 साल निवासी डभराखुर्द रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 अक्टूबर को अपने घर के पास ही था, वही थोड़ी दूर में मृतिका अवधमति पटेल का घर है कि दोपहर 3.30 बजे से 4.00 बजे के मध्यम अवधमति जोर जोर से चिल्लने लगी कि बचाओं- बचाओ तो अवधमति चित् हालत में घर के दरवाजे के सामने पड़ी हुई थी, और उसका बेट अनिल पटेल को वही से घर से बाहर भागते हुए रोड तरफ देखा, अनिल पटेल शराबी प्रवृत्ती का था हमेशा अपनी माँ अवधमति से मारपीट करता था पुरी शंका है कि अवधमति को उसका बेटा ही मारपीट कर हत्या कर दिया होगा कि सूचना पर आरोपी के विरूद्ध थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 158/2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।













घटना की सूचना थाना बिर्रा पुलिस को मिलने पर तत्काल घटना स्थल ग्राम डभराखुर्द रवाना हुआ पाया गया कि मृतिका अवधमति घर में चित् हालत में पड़ी थी, जिसकी पंचनामा कार्यवाही किया जाकर डा. साहब से पीएम कराया गया, घटना के संदेही अनिल पटेल उम्र 37 साल निवासी डभराखुर्द को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया तो बताया कि शराब पीने से माँ मना करती थी जिस कारण से मैं अपने मॉ को हाथ मुक्का से मारपीट कर हत्या करना बतायें।

विवेचना दौरान आरोपी अनिल पटेल उम्र 37 साल निवासी डभराखुर्द थाना बिर्रा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 16.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, उपनिरी के.पी. सिंह, सउनि सेखसफी उल्लह खान, आर. वैभव केशरवानी, रघुवीर यादव का सराहनीय योगदान रहा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here