Raigarh News: डीजे बंगले के सामने लगा था पूर्व मंत्री की होर्डिंग, सी-विजिल में शिकायत होते ही हटाया

0
49

आचार संहिता के उल्लंघन पर सी – विजिल में आ रही शिकायतें

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अक्टूबर 2023। आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें सी – विजिल ऐप में आनी शुरू हुई तो जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया । शहर के घड़ी चौक स्थित डीजे बंगले के सामने लगे पूर्व मंत्री की फोटो वाले होर्डिंग लगे होने की शिकायत यूजर ने ऐप में की तो प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर उसे निकालकर शिकायत का निराकरण किया है।













सी-विजिल एप्प के माध्यम से रायगढ़ से दो व धरमजयगढ़ विधानसभा से एक कुल तीन शिकायतें की गई है । धरमजयगढ़ के एक व्यक्ति । ने ऐप के माध्यम से शिकायत की थी कि एक दीवार में बीजेपी के प्रचार-प्रसार संबंधी लेखन लिखा गया है। शिकायत मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष ने इसे एफएसटी उड़नदस्ता टीम को फारवर्ड किया था। इसके बाद टीम वहां पहुंची तो देखा कि यह लेखन एक निजी व्यक्ति के घर दीवार पर लिखा गया था। वहीं इस पर उसकी सहमति थी, जिससे टीम वापस लौट गई । इसी तरह घड़ी चौक में पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता का बड़ा सा होर्डिंग्स लगने की शिकायत मिलते ही रविवार को 100 मिनट के भीतर उसका निराकरण किया गया। ऐप में शिकायत आते ही करीब दोपहर 12 बजे एफएसटी की टीम पहुंची और होर्डिंग्स को हटाया गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही सी – विजिल ऐप मतदाताओं के लिए एक्टिवेट हो गया है। लोग इसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इसे इंस्टॉल करके इसका उपयोग भी कर रहे हैं । विधानसभा चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए इस एप्प को लांच किया गया है । आम नागरिक 24 घंटे इस एप्प में चुनावी संबंधी मामलों के फोटो-वीडियो व ऑडियो सीधे अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद यह शिकायत निर्वाचन आयोग कार्यालय या जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होगी। वहीं किए गए शिकायत का निराकरण 100 मिनट के भीतर करने का दावा भी किया जा रहा है।

चारों विधानसभा में 24 घंटे काम कर रही एफएसटी की टीम जिले के चारों विधानसभा रायगढ़, खरसिया, धरमजयगढ़ और लैलूंगा में एफएसटी की अलग-अलग नौ-नौ टीम बनाई गई है। एक टीम में 5 सदस्य हैं। इन टीमों द्वारा सुबह 6 से दोपहर 2, दोपहर 2 से रात 10, रात 10 से सुबह 6 बजे तक तीन शिफ्ट 24 घंटे काम किया जा रहा है । प्रत्येक विधानसभा में एक शिफ्ट में तीन-तीन टीम शिकायत का निराकरण करने निकल रही है । यही कारण है कि एप्प में शिकायत मिलते ही तत्काल टीम के सदस्य मौके पर पहुंच कर समस्या का निराकरण कर रहे हैं ।

नगर निगम की वेबसाइट से हटाई गई हेमा मालिनी
नगर निगम रायगढ़ की वेबसाइट में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की फोटो लगी हुई थी । चूंकि यह आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत आता है, ऐसे में इसकी शिकायत सी – विजिल एप्प के माध्यम से की गई। शिकायत के कुछ ही देर बाद ही निगम के साइट से हेमा मालिनी की फोटो को हटा दिया गया। वहीं एफएसटी और पुलिस की टीम ने शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी भी दी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here