Raigarh News: कर्मयोगी लोकनायक महाराजा अग्रसेन का जीवन सर्व समाज के लिए प्रेरणा दाई*

0
51
महाराजा अग्रसेन में 5147 वी जयंती पर विशेष
रायगढ़ टॉप न्यूज 14 अक्टूबर 2023।  ओपी चौधरी ने महाराजा अग्रसेन को महान भारतीय राजा बताते हुए कहा महाराजा अग्रसेन समाज वाद के प्रवर्तक रहे ।महाराजा अग्रसेन ने एक ईंट एक रुपया दान के जरिए दान की अक्षुण परंपरा की बुनियाद रखी जो आज भी प्रासंगिक है।  देश के आर्थिक विकास में अग्रवाल समाज का सराहनीय एवं एवम योगदान है। अग्रवाल  समाज चिकित्सा, गीत-संगीत-कला, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन, गौशाला सहित तमाम जनोपयोगी उपक्रमों के जरिए सेवा के हरे क्षेत्र में अग्रणीय है। आजादी के बाद सरकारी योजनाओं के पहले अग्र समाज के सेवा भावी कार्यों से आम जनता को लाभ मिला।अग्रकुल शिरोमणि परम प्रतापी जन हितों के प्रति  समर्पित रहने वाले अग्र गौरव महाराजा  अग्रसेन जी की जयंती पर सभी अग्र बंधुओं और देश सहित प्रदेश जिले विधान सभा में निवासरत अग्र बंधुओ को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए ओपी चौधरी ने बताया  महाराजा अग्रसेन जी का जीवन सर्वहारा वर्ग के लिए समर्पित रहा उनका जीवन राजनीति से जुड़े लोगो के लिए प्रेरणा दाई है। उनका पूरा जीवन  सेवा भावी कार्यों एवम सद्कार्यों हेतु समर्पित रहा। अपनी प्रजा के हितों के लिए प्रयास रत रहने वाले महाराज अग्रसेन ने सबसे पहले जन कल्याण कारी कार्यों की शुरुवात की। वे ऐसे दौर के प्रतापी राजा थे जब मूलभूत आवश्यकता के लिए बेबस बेसहारा लोग  आसमान ताकने के लिए विवश थे। एस दौर में उन्होंने सामाजिक कार्यों की शुरुवात की। प्रजा को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए महाराजा अग्रसेन में नई सोच एवम नई ऊर्जा के साथ काम किया। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को जोड़कर जिस तरीके से अपनी जनता को  समृद्ध और खुशहाल बनाया यह एक अनुपम मिशाल है। दशकों पहले किए गए उनके कार्य आज भी उतने ही प्रासंगिक है। महाराज अग्रसेन जी ने शासनकाल के दौरान समानता और न्याय के जरिए  शासन चलाए जाने की पहल की। आज राजनैतिक पार्टियां भी समानता के आधार भी लोक कल्याण कार्य करती है। उनके प्रयासों से प्रजा को समानता के आधार पर न्याय मिला। अग्रसेन जयंती  महाराजा अग्रसेनजी के बताए मार्ग का स्मरण करते हुए उनके विचारों उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेते हैं। चाहे  राजाओं का राज़ हो या  आजादी के बाद लोकतंत्र का राज हो अग्रवाल समाज का योगदान विस्मृत नही किया जा सकता। देश के लिए इस समाज का योगदान सराहनीय  है । अग्रसेन  महाराज जी के विचारो को सेवा एवम समर्पण के विचार बताया। सेवा समर्पण को लक्ष्य बनाकर  आज भी अग्रवाल समाज सेवा के कार्यों में जुटा रहता है। आजादी के बाद जब विद्यालय नहीं थे इस समय विद्यालय के जरिए शिक्षा देने का काम अग्र बंधुओ ने किया। मरीजों के लिए हॉस्पिटल खोलने का काम अग्र बंधुओ ने किया। दूर दराज  से आने वाले राहगीरों के लिए धर्मशाला बनाने का काम अग्र वंशियो ने किया। एक रूपया और एक ईंट की अवधारणा के जरिए आज भी अग्रवाल समाज  किसी भी आपदा, संकट,को दूर करने के लिए हमेशा सबसे आगे रहता है।महाराजा अग्रसेन जी के विचारो सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए आने वाली पीढ़ी को भी सामाजिक सेवा भाव के प्रति कटिबद्ध रखना है। समाज में परिवर्तन लाने समाज में समृद्धि खुशहाली लाने के लिए अग्रवाल समाज से जुड़े अग्रबंधु सदैव तत्पर रहते है। आज महाराजा अग्रसेन जी की जयंती नई प्रेरणा देगी।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here