Raigarh News: घोड़ा बग्गी में गाजे बाजे के साथ आज निकलेगी महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा

0
88

गाँधी गंज में अग्रभोज और पुरस्कार वितरण समारोह अधिक से अधिक अग्र बंधुओं को शामिल होने की अपील

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 अक्टूबर 2023। महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वी जयंती के अवसर पर आज नगर में अग्र समाज द्वारा अपने कुछ पुरोधा महाराजा श्री अग्रसेन की भव्य और विशाल शोभायात्रा द्वारा निकाली जाएगी। महाराजा अग्रसेन की 18 संतान थी। जिन्हें आज हम अग्रवंश के 18 गोत्र के नाम से जानते हैं। हरवर्ष समाज।महाराजा श्री की जयंती को बडी धूमधाम से मनाता है। पिछले 15 दिन पूर्व से ही जयंती के आयोजन प्रारंभ हो गए है। इस वर्ष भी जयंती में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जयंती आयोजन समिति के प्रभारी त्रिलोक महामिया,बजरंग अग्रवाल (जूटमिल) एवं महिलाओ में प्रभारी कविता डॉ विकास अग्रवाल व पायल विकास अग्रवाल (पुष्पक) के नेतृत्व में इस बार जयंती का आयोजन किया गया है। आज रविवार को स्थानीय गांधीगंज से शाम 4:00 बजे महाराजा अग्रसेन की भाभी और विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी। जो नगर भ्रमण कर वापस गांधी गंज पहुंचेगी। इसके पश्चात गांधी गंज में समापन व पुरस्कार वितरण समारोह होगा साथ ही समाज द्वारा अग्रभोज का आयोजन भी किया गया है।













श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य अनिल रतेरिया,सागर महामिया सुरेश गोयल,बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा),राकेश अग्रवाल, (चूड़ी),सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), सुशील मित्तल,बजरंग महामिया, राजेश बेरीवाल, निर्मल अग्रवाल,अनिल डालमिया,प्रदीप गर्ग, मुकेश मित्तल कलानोरिया, सुशील रामदास,अनूप बंसल मनोज अग्रवाल (होंडा),अनूप रतेरिया,प्रमोद अग्रवाल (डी.पी.एस), संजय अग्रवाल (कार्ड), संतोष अग्रवाल (साकेत) ,मुरारी गुप्ता,बाबूलाल अग्रवाल (वकील),पुरुषोत्तम अग्रवाल (संजीवनी),हिमसागर अग्रवाल (जूटमिल), राजेश सिंघानिया (बंटी),संजय अग्रवाल (एनआर),हरविलास अग्रवाल, राजकुमार (गोड़म),कमल अग्रवाल (सरिया), पूनम अग्रवाल (बैजनाथ पैड़ी),प्रमोद अग्रवाल (चरक), आनंद बेरीवाल, सुभाष चिराग,राजेंद्र अग्रवाल (पूजा हैंडलूम), गौतम अग्रवाल ने सभी अगर बंधुओ से अधिक से अधिक शोभायात्रा में एवं अगर भोज में शामिल होकर महाराजा अग्रसेन की 5147 वीं जयंती को सफल बनाने का आग्रह किया है।

अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा यात्रा में बहुत सी झांकियां निकाली जाएगी। जो मतदाता जागरूकता,चंद्रयान-3,नेत्रदान महादान, अग्रोहा धाम मॉडल आदि विषय पर आधारित रहेगी।यात्रा के रूट के बारे में उन्होंने बनाया शाम 4:00 बजे स्थानीय गांधी गंज से यात्रा प्रारंभ होगी एवं श्याम टॉकीज चौक,एम.जी. रोड,अग्रसेन चौक सांवरिया बिल्डिंग के सामने से, गौरी शंकर मंदिर चौक,लाल बिल्डिंग गली,गांजा चौक, हटरी चौक, अग्रसेन मार्ग दानी पारा से थाना रोड होती हुई सुभाष चौक के बाद गांधी गंज में जाएगी। शोभायात्रा मार्ग में ध्वज एवं स्वागत द्वारा लगवाए गए हैं साथ ही जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया जाएगा। महिलाएं शोभायात्रा में सांस्कृतिक एवं पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे। शोभायात्रा में इस वर्ष महिला कर्म दल को विशेष तौर पर बुलाया गया है। साथ ही महाराजा अग्रसेन के लिए चार घोड़े की विशेष बग्गी बुलवाई गई है। महाराजा अग्रसेन के साथ उनके 18 पुत्र भी सज-धज कर बग्गी पर सवार होकर निकलेंगे। आगरा समाज की अग्रणी संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने नगर के सभी अग्र बंधुओ को शोभायात्रा में अधिक से अधिक शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here