Raigarh News: जिंदल आशा की दिव्यांग प्रशिक्षिका चंचला जम्मू कटरा टैलेंट शो में भाग लेंगी

0
37

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 अक्टूबर 2023। हौसले अगर बुलंद हो तो शारीरिक अक्षमता भी कभी बाधक नहीं होती। जे एस पी फाउंडेशन द्वारा विशेष बच्चों के लिए संचालित जिंदल आशा में सेवा दे रही एक पैर से दिब्यांग प्रशिक्षिका चंचला पटेल अपने मजबूत इरादों से अपने सपनों को साकार कर एक उदहारण प्रस्तुत कर रही है और जम्मू कटरा में श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड द्वारा आयोजित टैलेंट शो कार्यक्रम ‘हम भी कम नहीं ” में नृत्य कला का प्रदर्शन करेंगी।कार्यक्रम में भाग लेने रवाना होने से पूर्व जिंदल महिला क्लब की सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए शुभकामनायें दी।

जम्मू कटरा में श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों की अंतर्निहित क्षमताओं ,प्रतिभाओं व विशेष गुणों को निखार कर कर उनके शैक्षिक ,आर्थिक , सामाजिक व मनोवैज्ञानिक रूप से उनके जीवन को उन्नत बनाने में समर्पित संस्था मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट शारीरिक व मानसिक दिव्यांजन विशेष बच्चों को उनकी प्रतिभा के प्रोत्साहन के लिए अवसर प्रदान कराती है। इस श्रंखला में कटरा जम्मू में दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को पहचान दिलाने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित कर नवरात्रि महोत्सव के रूप में एक टैलेंट शो का आयोजन कराती है जिसमें जिसमें प्रतिभागी अपने गायन अभिनय संगीत नृत्य आदि विभिन्न कौशल का प्रदर्शन करते हैं। इस वर्ष इस कार्यक्रम का यह सफलतम 13 वां वर्ष है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 के मध्य श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड कटरा में संपन्न होगा। जिसमे ऑडिशन में सफल हुए प्रतिभागियों को अवसर दिया जा रहा है।























जेएसपी फाउंडेशन जिंदल आशा की दिब्यांग प्रशिक्षिका चंचला पटेल को कार्यक्रम में भाग लेने रवाना होने से पूर्व जिंदल महिला क्लब प्रमुख अनंदिता बंद्योपाध्याय ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है। इस अवसर जिंदल महिला क्लब की सुमन चौहान , सुजाता भट्टाचार्य , हेम सिंहना, श्वेता खोखर , धैर्यलक्ष्मी , आकांक्षा तिवारी , पिंकी महाजन , मीनाक्षी शर्मा , रजनी सिंह , संगीता चौहान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित उनके डांस कोरियोग्राफर आशीष दास ने चंचला की प्रतिभा व जूनून की सराहना करते हुए अपनी शुभकामना दी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here