रायगढ़ टॉप न्यूज 14 अक्टूबर। अंचल के समाजसेवी सुशील रामदास को श्री अग्रवाल सभा कटघोरा ने उनके द्वारा समाज में दिए गए विशेष योगदान के मद्देनजर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। श्री अग्रवाल सभा कटघोरा ने एक निवेदन पत्र लिखकर उन्हें आमंत्रित किया है। श्री अग्रवाल सभा कटघोरा ने निवेदन पत्र में लिखा है कि दिनांक 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती का मुख्य कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वर्णित तिथि को सायं 6 बजे से देर रात्रि तक कार्यक्रम में आपकी महनीय उपस्थिति प्रार्थनीय है। उक्त आमंत्रण पर सुशील रामदास ने श्री अग्रवाल सभा कटघोरा को आश्वस्त करते हुए कहा है कि समाज के लिए ही हमारा जीवन समर्पित है। हम मानव एक सामाजिक प्राणी है और समाज वह इकाई है, जिसमें व्यक्ति कार्य करते हुए समाज से ख्याति, सम्मान और आत्म शांति प्राप्त करता है। इसलिए समाज द्वारा दिए गए आदर को मैं शीश पर धारण करता हूं और श्री अग्रवाल सभा कटघोरा के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को हृदय के अंतरतल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
ज्ञात हो कि सुशील रामदास छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के चुनाव को बड़े अंतर से जीता और व्यापारी बंधुओं के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबध हैं। वहीं रायगढ़ में कम आय वर्ग के अग्र परिवारों को शसक्त बनाने के लिए संचालित होने वाली संस्था अग्रसेन सांझा चूल्हा के अध्यक्ष हैं। इस स्थान द्वारा कम आय वर्ग के अग्र परिवारों को शसक्त बनाने के लिए प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर हैं और इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था के माध्यम से उन्होंने रायगढ़ में उत्कृष्टतम् कार्य किए हैं। वहीं मांगलिक कार्यों हेतु बनने वाली बहुप्रतीक्षित अग्रोहा धाम के ट्रस्टी भी हैं और वे रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के संस्थापक हैं, जो कि रायगढ़ अंचल में पर्यावरण के क्षेत्र में अविस्मर्णीय कार्य करने वाली संस्था है। यह संस्था रायगढ़ अंचल में हर वर्ष 50 हजार पौधे रोपित करने और उसको विकसित करने पर कार्य करती है। इसके अतिरिक्त सुशील रामदास समाजसेवा के विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठतम् योग्यदान देने वाले रायगढ़ के सशक्त हस्ताक्षर हैं।