Raigarh News: रेलवे कलेक्शन के पैसे दिल्ली और हरिद्वार की सैर…पौने 6 लाख रुपए लेकर हुआ फरार…जीआरपी ने पकड़ा

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 14अक्टूबर2023। रेलवे बुकिंग के पौने 6 लाख रुपए लेकर फरार सीएमएस के कस्टोडियन कलेक्शन एजेंट ने दिल्ली और हरिद्वार घुमने चला गया। मौजमस्ती के बाद जब वह जांजगीर-चाम्पा लौटा तो रेलवे पुलिस ने उसे धरदबोचा। जीआरपी रायगढ़ ने आरोपी के कब्जे से कैश और नए खरीदे मोबाईल फोन समेत 2.28 लाख का माल बरामद किया है।जीआरपी प्रभारी एनआर भगत ने बताया कि जांजगीर-चाम्पा जिले के सारागांव स्थित रामजानकी गली निवासी राकेश कुमार देवांगन आत्मज महेश राम, सीएसएम इंफोसिस्टम कंपनी बिलासपुर के शाखा प्रबन्धक मुकेश गिरी गोस्वामी के मातहत कस्टोडियन कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था।

राकेश को रायगढ़ के कोतरलिया-जामगांव स्टेशन के रेलवे बुकिंग ऑफिस से रकम लेकर उसे एचडीएफसी बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी दी गई थी, मगर उसकी नीयत डोल गई। राकेश ने जामगांव से 3 हजार 65 और रायगढ़ बुकिंग ऑफिस से 5 लाख 72 हजार 975 यानी कुल 5 लाख 75 हजार 40 रुपए को कलेक्ट किया जरूर, मगर उसे आईडीबीआई बैंक में जमा करने के बजाए हड़प लिया। यही नहीं, रेलवे की राशि का गबन करने वाला राकेश दिल्ली तथा हरिद्वार भाग निकला और अपना मोबाईल फोन का स्विच ऑफ करते हुए खूब घुमा । राकेश ने दिल्ली में 80 हजार तो हरिद्वार में 2 लाख रुपए तक खर्च किया।























साथ ही 32 हजार 999 रुपए से ओप्पो कंपनी का नया मोबाइल फोन भी खरीदा। दिल्ली-हरिद्वार यात्रा के बाद जब वह जांजगीर-चाम्पा लौटकर छिप रहा था तो मुखबिर की सूचना पर रेलवे पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुए उसे धरदबोचा। जीआरपी ने धारा 409 के आरोपी राकेश के कब्जे से 1 लाख 95 हजार नगद और गबन राशि से खरीदी मोबाइल समेत कुल 2 लाख 27 हजार 999 का माल जब्त किया है। इस सफलता में जीआरपी थाना प्रभारी भगत के साथ प्रधान आरक्षक सितेंद्र सिंह, आरक्षक द्वय अवधेश मिश्रा, लखेश्वर मिरी व महिला आरक्षक देवयन्ती की सक्रिय भूमिका रही।

2 हजार के 50 नोट को बदला 30 हजार में
रायगढ़ रेलवे से पौने 6 लाख रुपए के अमानत में खयानत करने वाले राकेश को जब पता चला कि 2000 का नोट चलन से बन्द हो रहा है तो उसके पसीने छूट गए, क्योंकि गबन के पैसों में 2 हजार के 50 नोट भी थे। ऐसे ने राकेश ने हरिद्वार घूमने के दौरान वहां एक अज्ञात शख्स को 2 हजार के 50 नोट देते हुए बदले में 30 हजार रुपए लिए। यानी 1 लाख के एवज में 70 हजार घाटे का सौदा किया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here