Stock Market Closing: बैंकिंग और इंफोसिस के स्टॉक में गिरावट से लाल निशान में बाजार हुआ बंद, टाटा मोटर्स का शेयर जोरदार उछाल के साथ बंद

0
121

Stock Market Closing On 13 October 2023: विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस के बैंकों को डाउनग्रे़ करने और इंफोसिस के नतीजों से मायूसी के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी मुनाफावसूली देखने को मिली है. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 126 अंकों की गिरावट के साथ 66,282 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43 अंकों की गिरावट के साथ 19,751 अंकों पर बंद हुआ है.

सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी बैंक 0.86 फीसदी या 383 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. आईटी स्टॉक्स, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स, मेटल्स, मीडिया, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुआ है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी मुनाफावसूली देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 शेयर तेजी के साथ और 16 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 25 शेयर तेजी के साथ 25 गिरकर बंद हुए.























निवेशकों की संपत्ति में गिरावट
शेयर बाजार के गिरावट के साथ बंद होने के चलते निवेशकों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है. आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 321.91 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 322.08 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 17,000 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है.

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में टाटा मोटर्स 4.76 फीसदी, इंडसइंस बैंक 2.60 फीसदी, एचसीएल टेक 2.55 फीसदी, नेस्ले 2 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.62 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि एक्सिस बैंक 2.33 फीसदी, इंफोसिस 2.24 फीसदी, एसबीआई 1.71 फीसदी, विप्रो 1.43 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here