रायगढ़ सहित आसपास के लोगों ने बड़ी संख्या में उठाया लाभ
बालको मेडिकल सेंटर के साथ मिलकर अस्पताल ने आयोजित किया शिविर
रायगढ़ टॉप न्यूज 13 अक्टूबर 2023। जेएसपी फाउंडेशन अंतर्गत फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल द्वारा बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर के सहयोग से निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रायगढ़ के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे लोगों, विशेषकर ग्रामीणों ने जांच का लाभ उठाया। शिविर के दौरान मेमोग्राफी, मुख कैंसर, स्त्री कैंसर सहित अन्य तरह के कैंसर रोग की जांच पूरी तरह निशुल्क रूप से की गई।
कैंसर की बीमारी बीते कुछ समय से अपने पैर अधिक पसार रही है। पहले की तुलना में अब इसके मरीज अधिक सामने आ रहे हैं। जांच या इलाज में देरी पर यह बीमारी जानलेवा साबित होती है। ऐसे में लक्षण नजर आने पर उपयुक्त जांच के बाद सही समय पर इलाज शुरू करना उचित होता है। इसे ध्यान में रखते हुए जेएसपी फाउंडेशन अंतर्गत फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल द्वारा बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर के साथ मिलकर कैंसर की निशुल्क जांच के लिए शिविर का आयोजन रायगढ़ स्थित अस्पताल में किया गया। इसके लिए रायपुर से जांच के लिए चिकित्सकों की टीम सर्वसुविधायुक्त वैन के साथ पहुंची थी। फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती सोय एवं बालको मेडिकल सेंटर के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि स्तन में गांठ, मुंह या गले में गांठ, मल—मूत्र विसर्जन की आदतों में परिवर्तन, वजन में असामान्य बदलाव, लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ, निगलने में कठिनाई, स्वर बदलना, आवाज बैठना, रक्तस्राव या चोट का न भरना, अपच, बेचैनी, असामान्य मासिक धर्म, अत्याधिक थकान आदि कैंसर के सामान्य संकेत हैं। फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल के सीओओ प्रेमनाथ साहू ने कहा कि रायगढ़ शहर एवं आसपास के क्षेत्र के निवासियों की सुविधा की दृष्टि से इस कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया था। लक्षण नजर आने पर जल्द से जल्द कैंसर की जांच करा लेना उचित होता है। उन्होंने कहा कि कैंसर से बचाव के लिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत है। सामान्य रूप से प्रारंभिक अवस्था में चिन्हित होने पर कैंसर का इलाज कर इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।