Raigarh news: हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण हुआ धायल…डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल

0
28

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 अक्टूबर 2023। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में पुटु लेने जंगल गए ग्रामीण का दंतैल हाथी से सामना हो गया। जिसके बाद ग्रामीण किसी तरह जंगली हाथी से अपनी जान बचा तो लिया मगर घायल हो गया जिसे उपचार हेतु रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर किया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज में आज सुबह हाथी के हमले से एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया। दुकालु कमलवंशी 9 बजे आस पास लोटान इलाके के पीएफ 481 के जंगल में पुटु उठाने गया हुआ था। इसी दरमियान एक नर दंतैल हाथी से उसका सामना हो गया। जिसके बाद वह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागने में सफल हुआ। इस घटना की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से डायल 112 को दी गई। जहां आरक्षक भवन कंवर व चालक रंजीत राठिया के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच घायल दुकालु कमलवंशी को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ केंद्र छाल लाया गया। विभागीय टीम ने वहां घायल का उपचार कराया। घायल की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। वहीं, वन विभाग द्वारा हाथी के क्षेत्र में विचरण होने की सूचना ग्रामीणों को देने के बाद भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर जंगलों में जा रहे हैं इस कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here