Raigarh news: मतदान जागरूकता के लिए अग्रसेन जयंती मेरी चार लाइने में हम भी वोट करे विषय

0
23

लेजी डांस मे धमाकेदार प्रस्तुति वंशिका केडिया और सोनल सिंगल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 अक्टूबर 2023। रायगढ़ 10 अक्टूबर नगर में आगरा समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती में लगातार नए-नए कार्यक्रम हो रहे हैं एवं प्रतिदिन समाज की अलग-अलग संस्थाओं द्वारा सुबह-शाम महाराजा अग्रसेन जी की आरती पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़ों के साथ की जा रही है इसी क्रम में सोमवार को सुबह कृष्ण विहार सोसायटी एवं शाम को जूटमिल जोन द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती की गई इसमें महिलाएं एक जैसे वस्त्र पहनकर एवं पुरुष पगड़ी लगाए एवं कुर्ता पहनकर बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। आरती के पश्चात सभी अग्रोहा भवन में नाच गाना कर उत्सव मनाते है। सुबह शाम की आरती की व्यवस्था एवं तैयारी की व्यवस्था बाबूलाल अग्रवाल (वकील), सुभाष अग्रवाल (चिराग),आनंद बेरीवाल ,पुरुषोत्तम अग्रवाल,जगदीश अग्रवाल एवं रचित अग्रवाल द्वारा की जा रही है।























जयंती आयोजन की कुछ प्रतियोगिताएं हंडी चौक स्थित स्थानीय रायगढ़ क्लब में भी रखी गई जिसमें बैडमिंटन स्नूकर आदि प्रतियोगिताएं शामिल है बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन नगर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने किया एवं सभी विजेताओं को मेडल पहन कर उन्हें सम्मानित किया। बैडमिंटन में लगभग 130 मैच आयोजित हुए इस कंपटीशन में 11 अलग-अलग क्राइटेरिया शामिल था जिसमें उपविजेता और विजेता मिलाकर लगभग 30 प्रतियोगिता प्रतियोगियों ने जीत दर्ज की। तीन दिवसीय चले इस कंपटीशन का सफल संचालन महावीर गुप्ता (बंटी), कैलाश अग्रवाल (कालू),विनय अग्रवाल (कोतरा रोड),विजय बेरीवाल (बिज्जू) और श्याम गोयल ने किया। इसके साथ ही रायगढ़ क्लब में आयोजित स्नूकर प्रतियोगिता में रवि सुरेखा ने प्रथम एवं अभिषेक गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया स्नूकर का सफल संचालन अमन अग्रवाल,आशुतोष अग्रवाल (चरक),आकाश गर्ग,राहुल अग्रवाल ,पावेल अग्रवाल और रोहित गर्ग आदि ने किया।

लेखन कला को निखारने के लिए आयोजित हुई मेरी चार लाइन प्रतियोगिता

अग्रोहा भवन में चल रहे श्री अग्रसेन जयंती में मेरी चार लाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लेखन कला को बाहर लाने एवं निखारने के लिए था। इसमें तरह-तरह के विषय स्थान पर ही दिए गए उसमें सभी को चार लाइन में एक कविता लिखनी थी विषय में आगामी चुनाव के देखते हुए मतदान के प्रति जागरूकता आये हम भी वोट करेंगे विषय दिया गया साथ ही चंद पर पहुँच गया चंद्रयान,मोबाइल,राजनीति में महिला आरक्षण,पर्यावरण संरक्षण,मेरे सपने में आकांक्षाएं,योगी निरोगी जीवन का आधार आदि शामिल थे इस कंपटीशन में दो क्रांतिकारी बनाई गई थी 10 साल तक एवं 18 वर्ष से ऊपर लगभग 70 से अधिक प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया सभी ने अपना उम्र दिखाते हुए इन विषयों के ऊपर एक से एक कविताएं लिखी इन कविताओं को पढ़कर निर्णायकों के लिए निर्णय करने में मुश्किल हो रही। निर्णायकों में बरकी से देखा तृप्ति अग्रवाल,रेखा अग्रवाल,उमा अग्रवा और मोना अग्रवाल बारीकी से देखने के बाद 18 वर्ष तक मे वंशिका केडिया, आध्या गोयल,सिद्धि अग्रवाल एवं वही 18 वर्ष से ऊपर में सोनल सिंघल,रूपाली गोयल, संगीता रतेरिया को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान दिया। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन वंदना अग्रवाल,रीना बापोडिया,वंदना रतेरिया, शोभा अग्रवाल,रानी केजरीवाल और ममता अग्रवाल ने बहुत ही उम्दा तरीके से किया।

अग्रोहा भवन में लेजी डांस का धमाकेदार आयोजन

अग्रोहा भवन में सोमवार की शाम लेजी डांस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जो बहुत ही सफल और शानदार और धमाकेदार रहा। इसमें 11 टीम ने हिस्सा लिया और सभी टीम ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दी थी। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि में पूनम सोलंकी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्रीमती अनीता सरिया, नेहा अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल ,संगीता गर्ग, रेखा अग्रवाल, सोनम अग्रवाल ने अपनी सूझबूझ से निष्पक्ष निर्णय लेते हुए। प्रथम स्थान हम पांच है टीम को दिया द्वितीय स्थान पर रही देवसेना का स्वयंवर टीम और तृतीय स्थान पर रही फ्रेंड्स ग्रुप, लेजी डांस प्रोग्राम की अपार सफलता के पीछे टीम की मेहनत और आपसी एकता रही।प्रोग्राम प्रभारी रीमा केडिया, लता अग्रवाल ,आशा बेरीवाल, सरिता रतीरिया,आभा अग्रवाल, विनीता अग्रवाल ,शिल्पी अग्रवाल, नेहा बोंदिया ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। आयोजन समिति से कविता विकास अग्रवाल, रेखा महामिया ,पायल अग्रवाल,रेखा महमिया ने सभी का उत्साहवर्धन किया।

अग्रोहा भवन में चल रही विभिन्न प्रतियोगिता के रिजल्ट

श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सदस्य कमलेश रतेरिया ने जयंती में हो रही प्रतियोगिताओं के रिजल्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शालिग्राम बना में निकिता अग्रवाल पायल अग्रवाल नेहा अग्रवाल, सेल्फी कॉर्नर में आयशा गोयल नीतू मोदी मनीष अग्रवाल, रंगभरों में आदित्य अग्रवाल अथर्व जिंदल विराज मोड़ा, गणित का ज्ञान में राहुल अग्रवाल कमल गर्ग जय व मानस अग्रवाल, सामान्य ज्ञान में लता बंसल अमन विजय अग्रवाल रिंकी केडिया, जैसा देश वैसा भेष में लक्की गोदाम लक्ष्मी मित्तल नेहा अग्रवाल, लेजी डांस में हम पांच ग्रुप देवसेना ग्रुप लेजी गर्ल्स ग्रुप,उरली सजाओ में पर प्राजंल अग्रवाल प्राची बंसल परिधि अग्रवाल,लॉन टेनिस में डॉ. हर्निश अग्रवाल मयंक अग्रवाल,बेबी गुड़िया दौड़ में आध्यान अग्रवाल सर्बिल अग्रवाल आयरा अग्रवाल,हल्दात के गहने सजाओ में पायल अग्रवाल नेहा आशीष अग्रवाल स्नेहा अग्रवाल क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया आयोजन समिति ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जयंती में बुधवार को आयोजित प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रचार-प्रसार प्रभारी अधीश रतेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को स्थानीय अग्रोहा भवन में सुबह अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं शाम को अग्र समाज द्वारा आरती व सुबह भवन में शर्ट प्रिंटिंग,नोट गिनो,लड्डू गोपाल की झांकियां आदि प्रतियोगिताएं होगी। वहीं शाम को ऑडिटोरियम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फैंसी ड्रेस,कपल ऑफ द ईयर आयोजित होगा। श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने सभी अग्र बंधुओ को कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने एवं शामिल होने का आग्रह किया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here