निशाने बाजी में परिधि व लक्की,तो गोला फेक में अखिल अग्रवाल ने मारी बाजी
रायगढ़ टॉप न्यूज 9 अक्टूबर 2023। नगर में चल रही महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में अग्र समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अग्र समाज के लोग बढ़-चढ़ का हिस्सा भी ले रहे हैं। रविवार को स्थानीय अग्रोहा भवन में मेरी दादी सुपरस्टार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दादी और पोती के बीच के प्यार को दिखाने एवं उसे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समाज की बहुत सी दादी पोती की टीम ने इसमें हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम में मनोरंजन,अपनापन और भावुकता की बहुत सी झलक दिखी। दर्शन भी इस कार्यक्रम को देखकर मंत्र मुक्त हो गए और इसकी सराहना करते नहीं थक रहे थे। इसमें प्रथम स्थान मीणा निधि अग्रवाल एंड मीरा टीम, द्वितीय चंपा आहना अग्रवाल और मानवी टीम, एवं तृतीय स्थान सीता अग्रवाल एंड शिवांश ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन समाज के प्रतिष्ठित निगानिया परिवार की बहुओं द्वारा किया गया। जिसमें मीनू निगानिया,सपना निगानिया,रेनू निगानिया,रितु निगानिया,अमिता निगानिया एवं वर्षा निगानिया शामिल है।आयोजन समिति ने शानदार आयोजन के लिए सभी प्रभारियों को बधाई दी।
रेड क्वीन में आयोजित निशानेबाजी एयर राइफल प्रतियोगिता में लगभग 80 से अधिक महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया। जिसमें दो राउंड हुए सभी प्रतियोगियों में टॉप 10 का चयन हुआ एवं टॉप टेन में फाइनल मुकाबले के बाद विजेता का निर्णय किया गया। एयर राइफल में समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें महिला वर्ग में महिला वर्ग में परिधि बेनीवाल नंदिनी अग्रवाल संजना पेरीवाल बेरीवाल एवं पुरुष वर्ग में लकी अग्रवाल संजय अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल ने क्रमशः पहला दूसरा तीसरा स्थान रविवार को इस प्रतियोगिता का समापन मुकेश मित्तल क्लाइनोरिया गुलाब जैन द्वारा विजेताओं को मेडल बनाकर किया गया इस प्रतियोगिता का सफल एवं कुशल संचालन समाज के युवा अंजनी अग्रवाल,आदित्य मित्तल,राहुल अग्रवाल एवं शुभम अग्रवाल द्वारा किया गया।
अग्र दौड़, धीमी साइकिल,धीमी स्कूटी गोला फेक आदि प्रतियोगिताओं का अग्रोहा धाम में हुआ आयोजन
अग्र समाज द्वारा बनाए गए नवनिर्मित अग्रोहा धाम के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने आयोजन समिति से जयंती के कुछ कार्यक्रम अग्रोहा धाम में रखने का आग्रह किया था। जिसपर श्री अग्रसेन जयंती की प्रतियोगिता का आयोजन अग्रोहा धाम में किया गया। इसमे अग्र दौड़, धीमी साइकिल,धीमी स्कूटी,गोला फेक आदि प्रतियोगिता शामिल थी। प्रतियोगिता के लिए अग्रोहा धाम ट्रस्ट के सदस्यों ने बहुत ही शानदार व्यवस्था की थी ट्रस्ट के सदस्यों में मुख्य रूप से राधेश्याम अग्रवाल (लेन्ध्रा),मोहनलाल अग्रवाल (कोतबा),अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल (एन.आर.), गौरी शंकर गोयल,ध्रुव अग्रवाल उपस्थित थे सभी ने स्वयं लगकर प्रतियोगिताएं संपन्न कराई। धीमी साइकिल सामान्य पुरुष वर्ग में अनमोल अग्रवाल,रौनक मित्तल संस्कार नहाडिया,महिला वर्ग में लवली महमिया, रोशनी अग्रवाल विजेता रही। धीमी स्कूटी में मेघा बेरीवाल, गीता अग्रवाल,प्रीति मित्तल ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेक पुरुष वर्ग में अखिल अग्रवाल, संस्कार नहाडिया, एवं महिला वर्ग में प्रीति महमिया, वंदना अग्रवाल ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अग्रोहा धाम ट्रस्ट एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने मेडल पहना कर सम्मानित किया।
मित्र कला मंदिर महिला समिति ने रेड थीम में की महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती
अग्रवाल भवन में स्थित महाराजा अग्रसेन के मंदिर में सुबह सामाजिक संस्थाओं द्वारा आरती की जा रही है जिसमें रविवार की शाम गांधीगंज मित्र कला मंदिर महिला समिति को आरती का प्रभाव सोपा गया था मित्र कला मंदिर की महिला समिति द्वारा लाल रंग की थीम में पारंपरिक वेशभूषा के साथ आरती की एवं महिला समिति से महिलाएं माता लक्ष्मी एवं और भी देवी देवताओं के रूप में सज-धज कर आई थी।समिति बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी इसमे प्रमुख रूप से रीना पालीवाल,बिना डालमिया,लक्ष्मी अग्रवाल,सरला डालमिया,निकिता अग्रवाल,रुपाली गोयाल,आयशा गोयाल,सुषमा डालमिया,पायल अग्रवाल,अलका अग्रवाल, खुशबू बापोडिया आदि शामिल थे। इसके पश्चात सभी ने अग्रोहा भवन में नृत्य अधिकार मनोरंजन किया।
जयंती मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम
श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया बताया कि मंगलवार को अग्रोहा भवन में उरली सजाओ,बेबी गुडलिया दौड़, हल्दात के गहने सजाओ,रिश्तो की डोर एवं शाम को ऑडिटोरियम में जयंती का भव्य कार्यक्रम डांस बैटल का शानदार आयोजन होगा। श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने अग्र बंधुओ को अधिक से अधिक जयंती की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का आग्रह किया।