Raigarh News: रायगढ़ से प्रत्याशी बनाये जाने पर ओपी चौधरी का भाजपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत 

0
33

 

रायगढ़ शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना और रायगढ़ को विकसित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी: ओपी चौधरी























रायगढ़ टॉप न्यूज 9 अक्टूबर 2023। सोमवार को दोपहर 12:00 बजे आचार संहिता लगी। 3:00 बजे कलेक्टर ने आचार संहिता को लेकर प्रेसवार्ता की। जैसे ही प्रेसवार्ता समाप्त हुई इसके कुछ देर बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट घोषित की जिसमें रायगढ़ से ओमप्रकाश चौधरी (पूर्व आईएएस) को मौका दिया। ओपी को टिकट मिलने के बाद भाजपाई खेमे में खुशी तो दिखी पर टिकटाकांक्षी मनमसोक कर संग गच्छत्वं करने भाजपा कार्यालय पहुंच गये। कुछ देर बाद ओपी आये तो उनका भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया।

ओपी सबसे पहले वहां आये पत्रकारों से रूबरू हुए। हालांकि यह अनौपचारिक पत्रकारवार्ता हुई। ओपी ने सभी का आशीर्वाद मांगा और प्रदेश में अपनी भूमिका छोटी कर रायगढ़ विधानसभा में ज्यादा फोकस और लोगों से मिलने की बात कही। ओपी पूरी बातचीत के दौरान अपने कलेक्टरी के उपलब्धियों के आधार पर रायगढ़ के विकास की बात कही। बीते चुनाव के अनुभव पर इस बार चुनाव लडऩे पर उन्होंने कहा कि बीते साल कांग्रेस की लहर थी इस बार हम पूरी कोशिश करेंगे। खरसिया से चुनाव लडऩे के सवाल पर उन्होंने इसे केन्द्रिय नेतृत्व पर टाल दिया।

रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने कहा कि वे शिक्षा और शहर विकास के विजन के साथ यह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे 12 साल की कलेक्टरी छोड़ कर राजनीति में सिर्फ इसलिए आये हैं कि वे देश व समाज के लिए बेहतर कर सकें। उनका मकसद पैसा कमाना या सुख सुविधा बटोरना नहीं है। जब यही करना होता तो उन्होंने कहा रायगढ़ की बुद्धिजीवी जनता ने अगर चाहा और उनको समर्थन दिया तो हम बेहतर कर पाएंगे। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खरसिया के लोगों ने भी उन्हें आत्मीय समर्थन दिया जिसकी बदौलत भाजपा खाई को पाट सकी और 22 प्रतिशत वोट की बढ़त मिली जो खरसिया में अब तक का सर्वाधिक वोट प्रतिशत है। हालाकि खरसिया में जीत के आंकड़े को हम छू नहीं पाए। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में भी भाजपा को अच्छा वोट मिलता है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां की जनता भी उनको आशीर्वाद प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आज वो जो कुछ हैं वह शिक्षा की बदौलत हैं। छोटे से गांव से निकलकर कलेक्टरी तक का सफर शिक्षा से ही सम्भव हो पाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ शहर विकास के विजन को लेकर वे जनता तक जाएंगे। शिक्षा ही विकास की पहली कुंजी है।

ओपी व्यापारियों के हितों के बारे में भी बोले और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उनके राज में व्यापारी दहशत में कार्य कर रहे हैं जिसे खत्म करना उनकी प्राथमिकताओं शामिल है। ओपी ने केआईटी को लेकर कहा कि वह उन्नत इंजीनियरिंग संस्थान इसी रायगढ़ में बनायेंगे साथ ही एक भव्य लाईब्रेरी भी बनवायेंगे जो पूरे देश में अपने आप में अलग तरीके से होगी। मेडिकल कॉलेज को लेकर उन्होंने वहां की सुविधाओं को बेहतर करने की बात कही। स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी और ऑक्सीजोन बनाने की भी बात ओपी ने कही।

शिक्षा का हब बनेगा रायगढ़
ओपी ने बातचीत में शिक्षा पर अधिक बल दिया उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही एक बेहतर समाज और बेहतर देश बनता है। अगर मुझे आशीर्वाद मिला तो मैं प्राथमिक शिक्षा से लेकर स्कूली शिक्षा, इंजीनियरिंग, मेडिकल शिक्षाओं को बेहतर करूंगा जहां जो भी कमी है उसे दूर किया जायेगा। आने वाले समय में पूरा देश रायगढ़ को शिक्षा के हब के रूप में पहचानेगा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here