रायगढ़: निगम को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड

0
41

रायगढ़। नगर निगम रायगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड दिया गया है। राज्य शासन द्वारा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री श्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अवार्ड दिया।

नगर निगम रायगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण एवं हितग्राहियों को दिए गए लाभ एवं मकान आवंटन पर उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य परिवर्तित योजना मोर मकान मोर चिन्हारी के 111, मोर मकान मोर आस के 135 पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास मोर जमीन मोर मकान योजना के 2180 हितग्राहियों को लाभ मिला है। इसमें मोर मकान मोर आस के तहत निर्मित 920 आवास का जल्द ही आबंटित किए जाएंगे। मोर जमीन मोर मकान के तहत 625 मकान निर्माणाधीन है, जो जल्द ही पूर्ण होंगे। आवास निर्माण और इसके आवंटन प्रक्रिया के कार्यों को देखते हुए ही नगर निगम रायगढ़ को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड दिया गया है। राज्य शासन द्वारा शनिवार को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री श्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी को अवार्ड से सम्मानित किया।























3840 लोगों का पक्का मकान का हुआ सपना साकार

अभी तक शासन की योजनाओं के तहत निगम क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले पात्र हितग्राही 3840 लोगों को विभिन्न आवास योजनाओं के तहत पक्का मकान मिला है। इसमें मोर मकान मोर चिन्हारी 111, मोर मकान मोर आस 135, मोर जमीन मोर मकान के 2180 और आईएचएसडीपी 879, बाल्मिकी आवास के 535 हितग्राहियों शामिल हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here