Raigarh News : पुसौर अंचल के आधा दर्जन ग्रामों में विधायक प्रकाश नायक के हाथो हुआ विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

0
32
सड़क, सांस्कृतिक मंच सहित अन्य निर्माण कार्यों की मिली ग्रामीणों को सौगात

 

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 अक्टूबर 2023। विधायक प्रकाश नायक की विकास कार्यों को लेकर सक्रियता सराहनीय है।यही कारण है कि आमजन में उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है।जहा उनके आगमन पर ही ग्रामीणजन बकायदा रंगोली बना,आरती उतार,फूल माला फटाको के साथ उनकी आवभगत करते देखने को मिलते है।अपनी कार्यप्रणाली के ही अनुसार विधायक प्रकाश नायक द्वारा लगातार अपने विधानसभा में विकास कार्यों को तरजीह देते हुए पूरा करवा रहे है।इसी तारतम्य में पुसौर क्षेत्र के ही लगभग आधा दर्जन ग्रामों में विभिन्न निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करवाने भूमिपूजन किया गया।











बह रही विकास की गंगा
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक जितनी सक्रियता विकास कार्यों को पूरा करने दिखाते है।वही गंभीरता इन कार्यों की गुणवत्ता को भी लेकर देखने को मिली है।जहा निर्धारित समय में निर्माण कार्यों की पूर्ति के साथ ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण उनकी प्राथमिकता में शुमार है।इसी तारतम्य में विधायक द्वारा ग्राम पंचायत कोतासुरा में 7 लाख की लागत से निर्मित होने वाले शेड निर्माण कार्य,
 शेड निर्माण को जल्द पूरा करवाने 7 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक शेड का निर्माण कार्य, ग्राम छीछोर उमरिया में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सी सी रोड,5 लाख की लागत के सांस्कृतिक शेड एवम 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अहाता निर्माण, ग्राम परसापाली मे 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य , ग्राम टिनमिनी में 3 लाख रुपए की लागत से सांस्कृतिक शेड,एवम पांच पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले दो सी सी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया।वही उक्त निर्माण कार्यों के पूरा होने पर लोगो को सार्वजनिक आयोजनों में होने वाली परेशानियां दूर हो सकेंगी।वही सड़क निर्माण से आवाजाही सुलभ होगी।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से रोहित पटेल,किशोर कसेर,अरुण शर्मा,भवानी शंकर यादव,गोपी चौधरी,बसंत डनसेना,देव चौधरी,मोहित गुप्ता,भुवनेश्वर पटेल,सविता मालाकार,नीलांबर पटेल,अजय पटेल,मुन्ना डनसेना,अशोक चौधरी,कृष्णा चौहान, मनबोध चौहान,आशीष गुप्ता,सुखसागर गुप्ता,जन्मजेय भोई,राजेश साव,उत्तम सीदार,लक्ष्मण सिदार,मुक्तेश्वर भोई, गांडा राय,विनय गुप्ता,जोगेंद्र प्रधान,विधाधर भोई,चांद सिंह,होशियार सिंह, विशंबर भोए,प्रदीप गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।














LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here