कोरबा। कोरबा से पेंड्रा जाने वाली बस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. गांव बिंझरा के पास ये हादसा हुआ है. जिसमें 12 यात्री घायल हो गए हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में जारी है. यह हादसा तब हुआ जब, बस चालक सड़क पर खड़े ट्रेलर और एक बाइक सवार से बचने के फिराक में अपना नियंत्रण खो बैठा. बस सड़क से नीचे उतर गई और झाड़ियां में घुस गई. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया.
सूचना पर पहुंची 112 और कटघोरा पुलिस
बस का एक्सीडेंट होते ही डायल 112 को सूचना दी गई. इसके साथ ही कटघोरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाल गया. इन्हें एक-एक कर एंबुलेंस में बैठकर कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. बस सवार यात्रियों को हाथ पैर में मामूली चोटे आई है. दो यात्रियों की स्थिति कुछ नाजुक है. हालांकि सभी यात्रियों की हालत फिलहाल खतरे के बाहर है. कोरबा से पेंड्रा जिला की ओर बड़ी तादात में यात्री सफर करते हैं. यह बस रोज कोरबा से पेंड्रा तक का सफर तय करती है.
मरीजों का कर रहे हैं इलाज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में पदस्थ डॉ बीआर रात्रे ने बताया कि बस एक्सीडेंट में घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया है. फिलहाल सभी की हालत खतरे के बाहर है. सभी का इलाज जारी है.