रायगढ़,टॉप न्यूज 2 अक्टूबर 2023। हर साल देश में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है उनके द्वारा स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न जगहों पर स्वच्छता के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं… इसी कड़ी में शहर के विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए स्वच्छता ही सेवा भावना के साथ रायगढ़ शहर को साफ करने के उद्देश्य से विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज की साफ सफाई की। आपको बता दें कि इससे पहले भी विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल द्वारा स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं.. जिनमें स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छथान एवं सात शनिवार श्रमदान जैसे कार्यक्रम प्रमुख है..
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य रायगढ़ शहर को स्वच्छता में पहले पायदान पर लाना है उनके विभिन्न कार्यक्रमों में नगर निगम ने भी सहयोग दिया है… इसी कड़ी में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है इस पर विद्यालय के प्राचार्य किरण डोम्माटा ने बताया कि अन्य शहरों की भांति ही रायगढ़ को भी स्वच्छता के पायदान में नंबर एक स्थान दिलाना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है… इसके लिए हर रायगढ़वासियों को अपने घर से निकाल कर स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाना होगा… हमारा नारा है कि स्वच्छता से नाता न टूटे , एक भी कचरा आस पास न छूटे… इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रायगढ़ को क्लीन करना है, ग्रीन करना है, तभी तो हम सब रायगढ़वासी भी सुरक्षित होंगे। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने कहा कि सब से पहले हमने अपने स्कूल के आसपास के जमे गंदे पानी एवम साफ पानी को साफ किया ताकि मच्छर या डेंगू के प्रकोप से हमारे विद्यालय के बच्चे सुरक्षित रहें.. इसके साथ ही लगातार दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।