Raigarh News: तिनक धिन बीट्स रायगढ़ सीजन की विजेता बनी रुचि कटकवार

0
45

रायगढ़,टॉप न्यूज 2 अक्टूबर 2023। सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का , रायगढ़ सीजन रुचि कटाकवार ने जीत लिया। रुचि ने शानदार गायकी का प्रदर्शन किया। दूसरे नंबर पर सिबानी सरकार और तीसरे नंबर पर अरशद खान रहे । तीनों विजेताओं को नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक तनुश्री सोनी ने बताया कि सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा रायपुर, भिलाई, कोरबा और राजनांदगांव , बिलासपुर के बाद रायगढ़ में कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। शनिवार 30 सितम्बर को बिलासपुर में ऑडिशन का आयोजन किया गया। इसमें 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 16 प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट के रूप में चयनित किया गया था। इन सभी प्रतिभागियों ने रविवार को फाइनल पिंक पर्ल होटल में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी फाइनलिस्ट ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के 16 फाइनलिस्ट मे मोहम्मद आज़म, अशरा चौहान , सिवानी सरकार, उमा सारथी, पूर्वी महंत, रुचि कटकवार, भोलेनाथ, सानिया गिल, संजीत कुमार, गजानन यादव, दीपक दास, रवि यादव, अमित कुमार, आशीष कुमार पांडे, चंद्रकांत पाटिल,
प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट रहे।

 























कार्यक्रम की शुरुआत राजेश अग्रवाल चेयर मैन आफ रीयल चॉइस ने की , सेलिब्रिटी गेस्ट गजेन्द्र श्रीवास्तव, आलोक भट्टाचार्य, राजेन्द्र विश्वकर्मा , कैप्टन तरुण, एडवोकेट शिव नारायण सोनी आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट के प्रमुख कैप्टन तरुण ने प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभाओं को विभिन्न प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। सप्त सुरम इंटरटेनमेंट के तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट की छत्तीसगढ़ ऑर्गेनाइजिंग टीम मे शिवनारायण सोनी , शशि पूनम,सीमा सूदन, राजेश नांबियार, डॉक्टर मुकेश भारती, मीना सोनी, मोनू ठाकुर,गुलशन अरोरा का योगदान सराहनीय रहा। प्रायोजक में डीसीटी रीयल इस्टेट राजेंद्र सिंह राजपूत ने प्रथम अवॉर्ड स्पॉन्सर किया। वीएस डिजिटल मीडिया ,छत्तीसगढ़ मिक्सड मार्शल आर्ट्स अकादमी , दिव्य शक्ति महिला संगठन, रिस म्यूजिक , आनंद स्टील का योगदान रहा। वहीं निर्णायक मंडल में उपस्थित आलोक भट्टाचार्य, गजेन्द्र श्रीवस्त्व, शेखर गिरी ने अपना किमती योगदान दिया। सप्त सूरम टीम से सीमा सूदन, कुमार स्वामी, रेहान गुलाटी, संध्या पाठक, सुनाली जायसवाल, प्रतिमा जी, का विशेष योगदान रहा। इसी तरह सभी गेस्ट ऑफ ऑनर रायगढ़ के प्रतिष्ठित सदस्य शामिल थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here