Raigarh News: अग्रसेन जयंती में होने वाली प्रतियोंगिताओं के प्रभारियों की हुई बैठक

0
27

तैयारियों की ली गई जानकारी, सभी को एकजुट होकर प्रतियोगिता को संपन्न कराने के दिए गए निर्देश

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 अक्टूबर 2023 । शहर में 5 से 15 अक्टूबर तक होने वाले श्री अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर रविवार को अग्रोहा भवन एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । जहां जयंती समारोह के दौरान होने वाले 60 से अधिक प्रतियोगिताओं के 100 से अधिक प्रतियोगिता प्रभारियों को बैठक में बुलाया गया था। बैठक में श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति और अग्रसेन सेवा संघ के सदस्यों ने प्रत्येक प्रतियोगिताओं के प्रभारियों से प्रतियोगिताओं की तैयारियों की जानकारी ली गई साथ ही उन्हे होने वाली दिक्कतों, निर्णय औऱ तय समय पर प्रतियोगिता कराने प्रभारियों को निर्देश दिया गया। कहीं कोई भी किसी प्रकार की शिकायत ना हो और कार्यक्रम पूरी तरह से पारदर्शिता से हो और सम्मान मिले इस बात पर जोर दिया गया। साथ ही उन्हे निर्देश दिये गये कि सभी मिलजुल कर मेहनत कर हर प्रभारी अपनी अपनी प्रतियोगिताओं को निश्चित समय पर पूरा करे ताकि समारोह के काम में अनिश्चित देरी ना हो। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी भी बात की परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
अग्रोहा भवन, ऑडिटोरियम, नटवर स्कूल मैदान, रेड क्वीन और गांधी गंज अलग अलग स्थानों पर होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों से संबंधित जुड़ी तमाम जानकारी प्रभारियों को दी गई साथ ही कार्यक्रम को लेकर प्रभारियों द्वारा जो भी सामानों की मांग की गई है उन्हे प्रदान की जाएगी। बैठक में प्रभारियों ने जानकारी दी की प्रतियोंगिताओं की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
अग्रोहा भवन में दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में सभी में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं के नियम कानून की जानकारी दी गई।
आज बैठक में प्रमुख रूप से श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रभारी त्रिलोक महमिया, अग्रसेन सेवा संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, मुकेश मित्तल, संजय अग्रवाल (कार्ड), पायल अग्रवाल, डॉ. कविता अग्रवाल इनके अलावा रेखा महमिया, लता सांवड़िया सहित आयोजन समिति के सदस्य व विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रभारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।























जयंती में आयोजित प्रतियोगिताएं एवं संस्कृति कार्यक्रम
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में इस वर्ष से अधिक प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमे में श्री अग्रसेन क्रिकेट ट्राफी,अग्र मैराथन,बैडमिंटन,स्नूकर,बॉक्स क्रिकेट,ह्यूमन लूडो,सांप सीढ़ी,जुंबा डांस,स्किपिंग,एयर राइफल,सब खेलो सब जीतो,मटका फोड़,अग्र साइक्लोन,स्विमिंग,रोल स्केटिंग,पुष्पहार प्रतियोगिता, एक ईंट एक रुपये,अग्र वंश वृक्ष सजाओ,रंग भरो,गणित का ज्ञान,सामान्य ज्ञान,ट्राय साइकिल,शतरंज,कैरम,मेरी चार लाइन,अग्र दौड़,धीमी साइकिल,धीमी स्कूटी,गोला फेक,लॉन टेनिस,मेरी दादी सुपरस्टार,रंगोली,शालिग्राम सजाओ,सेल्फी कॉर्नर,जैसा देश वैसा भेष,लेजी डांस एक्ट,उरली सजाओ,बेबी गुडलिया दौड़,हल्दात के गहने सजाओ,रिश्तो की डोर,डांस बैटल,टी-शर्ट प्रिंटिंग,नोट गिनो,लड्डू गोपाल की झांकी,फैंसी ड्रेस,कपल ऑफ़ द ईयर,क्रोशिया से नेकलेस बनाना,मेहंदी प्लेटर सजाओ,म्यूजिकल हाउजी, मेरे पापा मेरे दोस्त,राम-राम लिखो,फायरलैस कुकिंग,रेट्रो नाइट्स,मिस एंड मिसेज, पेपर पल्स आर्ट,हाई हील लेमन स्पून रेस,घूमर,अग्र आनंद मेला,बैनर स्लोगन,चूड़ी सजे हाथ आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here