महापौर काटजू, कलेक्टर सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ यादव एवं आयुक्त नगर निगम चंद्रवशी ने किया श्रम दान
राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने नारा लगा जनसामान्य की किया जागरुक
शहर के विभिन्न वार्डो में चला स्वच्छता अभियान
रायगढ़ टॉप न्यूज 1 अक्टूबर 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अक्टूबर को स्वच्छता जागरूक अभियान के तहत पूरे शहर में एक घंटा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश एवं जन जागरूकता लाने के लिए सुबह 10 बजे से शहर के गौरी शंकर मंदिर परिसर एवं आसपास केे क्षेत्रों तथा सुभाष चौक के सड़कों में महापौर जानकी काटजू, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी, शहरवासी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदीयां एवं समस्त वार्डवासियों ने शहर की स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही शहर के सभी वार्डो में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता कार्य किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चो ने नारा लगाकर किया लोगों को जागरुक
एनएसएस एवं सामाजिक संस्थाओं ने नारा लगा कर दुकान संचालक को साफ -सफाई रखने के साथ ही दुकानों से निकले कचरा को डस्टबिन में एकत्रित करने एवं एकत्रित कचरे को स्वच्छता दीदियों को देने की अपील की।
जिले भर में चला स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान
स्वच्छता ही सेवा के तहत जिले के विभिन्न कार्यालयों के साथ ही विकासखंड कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत अस्पताल, तहसील कार्यालय एवं परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई का कार्य किया गया।
स.क्र./3/भूपेश फोटो..3 से 9 तक