Raigarh News: बारिश के बाद तुरंत चालू होगा सड़कों का निर्माण कार्य

0
35

सड़कों का निर्माण रखें सर्वोच्च प्राथमिकता में, कलेक्टर सिन्हा ने ईई पीडब्ल्यूडी को दिए सख्त निर्देश
रायगढ़, 30 सितम्बर 2023/ बारिश रुकने के पश्चात सड़कों की मरम्मत का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शुरू होगा। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने इस संबंध में पिछले दिनों बैठक लेकर ईई पीडब्ल्यूडी को कड़े निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सिन्हा ने कहा है कि बरसात समाप्त होने को है जिसके पश्चात सड़कों में गड्ढों को भरना, पैच वर्क और मरम्मत के साथ सड़क निर्माण कार्यों में पूरी तेजी लाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत अधिकारियों को दी है।

इस संबंध में ईई पीडब्ल्यूडी आर के खांबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के चलते काम की गति धीमी हुई है। बारिश की समाप्ति के पश्चात् पूरी तेजी से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here