कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्र समाज की महिलाएं व युवतियां हुई शामिल
रायगढ़ टॉप न्यूज 28 सितंबर2023। नगर के अग्र समाज द्वारा मनाई जाने वाली अपने कुल पुरोधा महाराजा अग्रसेन जयंती में शुक्रवार को अग्रोहा भवन में राजस्थानी लोक नृत्य घूमर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। राजस्थानी लोक नृत्य घूमर को लेकर अग्रवाल समाज की महिलाओं और युवतियों ने काफी रुचि दिखाई।
प्रथम दिन ही सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं युवतियां प्रशिक्षण लेने अग्रोहा भवन पहुंची। सर्वप्रथम माँ अम्बे माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण,दीप प्रचलित और आरती के साथ प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम प्रभारी कविता बेरीवाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर एक सप्ताह चलेगा। जिसमें कोलकाता के सुप्रसिद्ध इमेजिनेश डांस कंपनी से राहुल व प्रियली कोरियोग्राफरों को बुलवाया गया है। ताकि समाज की महिलाओं एवं युवतियों को अच्छे से इस पारंपरिक नृत्य को सीखने का मौका मिले। उन्होंने समय की जानकारी देते हुए कहा कि शिविर दो भाग में चलेगा। सुबह 11ः30 से 1 बजे और शाम को 4ः30 से 6 बजे तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। श्रीमती बेरीवाल ने कहा कि घूमर नृत्य का कार्यक्रम जयंती में पहली बार शामिल किया गया है। जिसे लेकर समाज की महिला वर्ग में काफी उत्साह दिखा। प्रशिक्षण के पहले दिन ही कार्यक्रम में एंट्री से यह उसका साफ दिखाई दे रहा था। शुभारंभ कार्यक्रम में श्री अग्रसेन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया, प्रदीप गर्ग,सचिव संजय अग्रवाल (कार्ड), श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रभारी बजरंग अग्रवाल (जूटमिल),प्रकाश निगानिया,डॉ. साहिल बंसल,अधीश रतेरिया, संजय अग्रवाल (पत्थलगांव) आदि समिति के सदस्य शामिल थे।