मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस गरीब-मजदूर-किसान के लिए जैसा काम करती है वैसा वो सोच भी नहीं सकते…

0
37

बलौदाबाजार। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कृषक सह मजदूर सम्मेलन में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसा काम गांव-गरीब-मजदूर-किसान के लिए काम करती वो वैसा सोच भी नहीं सकते है. 5 साल में भूपेश सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण की शुरुआत डॉ. एमएस स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि देने के साथ की. उन्होंने कहा कि डॉ. स्वामीनाथन फादर ऑफ ग्रीन रिवोल्यूशन थे, जिनकी तारीफ इंदिरा गांधी ने भी की थी. कांग्रेस ने उनके योगदान के लिए राज्यसभा सांसद बनाया. इस दौरान दो मिनट मौन धारण कर डॉ. स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीब की जो मदद करता है उसे याद रखा जाता. इतिहास में सम्मान वही पाते हैं, जो गरीबों के लिए लड़ते है. जो गरीबों से लड़ते है, वो खुद ही खत्म होते हैं. आज भाजपा के लोग गरीबों को खत्म कर रहे हैं, अमीरों को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल कोई नया नहीं है. राजीव गांधी ने तो पंचायत में ही महिलाओं आरक्षण दे दिया था. आज महिलाएं राजनीति में हर जगह तो इसकी देन कांग्रेस है. भाजपा के लोग पहले महिला आरक्षण का विरोध करते रहे, आज भाजपा इसका श्रेय लेने में लगी है. लेकिन लागू कब होगा, इसका कोई अता-पता नहीं. अगर भाजपा में इच्छाशक्ति है तो आज ही लागू कर दें. 2024 में लागू कर दे, हम तैयार हैं.























मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा सिर्फ भ्रमित करने में लगी है. कांग्रेस का काम हमेशा दिल से रहा है. लोगों की मदद के लिए रहा है. मोदी जी महिलाओं को आरक्षण आज नहीं दे रहे हैं. 2024 को भी नहीं देंगे, 2029 में भी नहीं देंगे. 10 करोड़ लोगों की नौकरी का वादा पूरा नहीं हुआ. 15 लाख लोगों के खाते में नहीं आया. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. ये सब एक जुमला ही निकला. महिला आरक्षण भी जुमला ही निकलेगा. आप सभी हाथ का साथ देंगे. न जात न पात, बटन दबाओ हाथ पर.

सभी वर्गों को महिला आरक्षण का लाभ
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कृषक सह मजदूर सम्मेलन के दौरान महिला आरक्षण को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण में सभी वर्गों को आरक्षण मिलना चाहिए. ओबीसी की जनगणना होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को उनका पूरा हक मिलना चाहिए. कांग्रेस की यही मांग है, इसलिए हम जनता से उनका साथ चाहते हैं.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here