Raigarh News: विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटक सूचना केंद्र रायगढ़ में हुआ विविध कार्यक्रम

0
35

छत्तीसगढ़ के पर्यटन संबंधित विद्यार्थियों को दी गई जानकारी

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 सितम्बर 2023। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के पर्यटक सूचना केंद्र रायगढ़ द्वारा स्थानीय किशोरी मोहन त्रिपाठी महिला महाविद्यालय रायगढ़ में महाविद्यालय की व्याख्याता, स्टाफ और छात्राओं के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो छात्राओं ने अपनी हिस्सेदारी दी।























महाविद्यालय के प्राचार्य कछवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय एवं उनके स्टाफ एवं छात्राओं के लिए एक अच्छा अवसर है जब उन्हें छत्तीसगढ़ के पर्यटन संबंधित जानकारी दी जा रही है, इस ज्ञान का लाभ सभी को हमेशा मिलता रहेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभारी श्री विकास भोई द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित रायगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं की जानकारी प्रदान की। आर्टिस्ट मनोज श्रीवास्तव द्वारा रायगढ़ के विभिन्न पर्यटन स्थल सहित संस्कृत चित्रकला पुरातत्व एवं औद्योगिक विकास की जानकारी दी गई। साथ ही वर्तमान केंद्रित विषय स्वच्छता मतदाता जागरूकता संबंधित जानकारी के साथ डेंगू रोकथाम बचाओ और सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला गया। प्रबंधक श्रीमती अभिका तिवारी द्वारा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा उपलब्ध विभिन्न जानकारियां एवं पर्यटन के स्वयं के अनुभव से अवगत कराया गया। छात्रों के लिए यह अत्यंत उत्साह और हर्षवर्धन रहा कि श्रीमती अभिका द्वारा पर्यटन संबंधी विभिन्न प्रश्न किए गए जिसका सबसे पहले उत्तर देने वालों को मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में रितु साहू, शेफाली सिंह, ईशा पटेल, खुशी सिंह, रेणुका उरांव, लक्ष्मी साहू एवं रोशनी चंद्रा विजेता रही!

कार्यक्रम के अंत में रंजीत बारीक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। पूरे कार्यक्रम का सुचारू रूप से मंच संचालन प्रोफेसर राजकुमार राठौर ने किया। इस अवसर पर प्रभारी विकास रंजनभोई, फोटोग्राफर श्री कमल किशोर शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य के.सी.कछवाहा, डॉ सुषमा तिवारी, डॉ प्रीति सिंह, डॉ प्रमोद कुमार साहू, प्रो.चंद्रकांत वर्मा, प्रो. अंकित कुमार खडिय़ा, प्रो.नीति देवांगन, प्रो.बी.के.भगत, डॉ.सबाला नन्दे उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here